100 Steps to Success – सफलता के 100 कदम

100 Steps to Success (सफलता के 100 कदम) – प्रस्तुत पुस्तक में विभिन्न दार्शनिक विचारधाराओं एवं निजी अनुभवों के आधार पर साधारण एवं व्यावहारिक तथ्यों को सौ मंत्रों तथा एव हजार उप मंत्रों के रूप में सहज, सरल एवं बोधगम्य शब्दों में सार्थक द्रष्टान्तों के साध जनसाधारण के उपयोगार्थ अनुपम, उपयोगी एवं रोचक ढंग से प्रस्तुत करने के विनम्र प्रयास किये गये है ।

मंत्र, जिन्हें आप गा भी सकते है, गुनगुना भी सकते है. मंत्र, जिन्हें आप ओढ़ भी सकते है, बिछा भी सकते है. मंत्र, जिन्हें आप अपने – अपने चौखटों में बिठा भी सकते हैं । बोलचाल के साधारण शब्दों को सहज भाव से तर्कात्मक एवं रागात्मक अभिव्यक्ति के साथ प्रस्तुत करने के प्रयास किये गये हैं । पुस्तक में प्रयुक्त अधिकांश सूत्र तो आस – पास के परिवेश से ही उठाये गये हैं. पढ़ने पर आपकों ऐसा लगेगा, जैसे कि आप ही के विचार चुरा लिए गये है ।

किसी साधारण व्यक्ति द्वारा साधारण भाषा में अभिव्यक्त साधारण विचार भी असाधारण हो सकता है. प्रस्तुत पुस्तक की संरचना इसी अवधारणा पर आधारित है । इतना निश्चित है कि पुस्तक आत्म – दर्शन, आत्म – विश्वास एवं सकारात्मक सोच की दिशा में अवश्य सहायक सिद्ध होगी ।

  • अपने आपको पहचानिए
  • अपना रास्ता अलग बनाइए
  • सफर का भी आनन्द उठाइए
  • हर स्थिति में प्रसन्नचित्त रहिए
  • अहम् को अपने से बड़ा मत होने दीजिए
  • अपने क्रोध पर काबू रखिए
  • जिन्दगी को भार मत समझिए
  • सकारात्मक सोच ही जिन्दगी का निचोड़ है
  • जिन्दगी में सुख और दुख बराबर ही होते है
  • सुख को बाहर नहीं, भीतर खोजिए
  • बिना कारण दुखी रहने की आदत छोड़िए
  • केवल वर्तमान को पकड़िए
  • समय को ही सम्पत्ति समझिए
  • समय के साथ कदम मिलाइए
  • आज के काम को कल पर मत टालिए
  • जो फुरसत व सुविधा अभी आपके पास है, वो कल नही रहेगी
  • अवसर बार – बार नही आते
  • अपने आपको इतना व्यस्त रखों कि दूसरों की बुराई करने का वक्त ही न मिले
  • खाली समय को काटना काफी कठिन होता है
  • कोई भी काम छोटा या बड़ा नही होता, काम का तरीका ही छोटा या बड़ा हो सकता है
  • प्रत्येक कार्य को इस प्रकार करें, जैसे पहली बार कर रहे हों
  • एक समय में एक ही काम करें
  • काम के दौरान ही आराम करें
  • अपने काम से नफरत करना अपने आप से नफरत करना है
  • बिना लक्ष्य कदम बढ़ाना धूल में लट्ठ चलाना है
  • बिना कार्य योजना कार्य आरम्भ करना विफलता को आमन्त्रित करना है
  • काम करने वाले के लिए कभी काम की कमी नही होती
  • अपने आपको बदलिए बार बार काम मत बदलिए
  • दूसरों से काम लेना ही सबसे बड़ा काम है
  • जो अपने काम में डूब जाता है वो ही सफलता को उपलब्ध हो पाता है
  • सफलता ही प्रभुत्ता है
  • सम्पूर्णता का रास्ता ही सफलता तक जाता है
  • हर सफलता के पीछे कुछ विफलतायें अवश्य होती है
  • सफलता के लिए विचार, विकल्प और चिन्तन की एकाग्रता आवश्यक है
  • कोई भी सफलता कभी अन्तिम नही होती
  • सफलता को खरीदा नही जा सकता
  • सफलता के लिए सृजनशीलता एक अनिवार्यता है
  • सफलता के लिए निरन्तरता प्रथम एवं अन्तिम शर्त है
  • सही चयन पर ही सफलता निर्भर करती है
  • परिश्रम का कोई विकल्प नहीं है
  • सफल होने का मतलब करोड़पति होना नही है
  • अपनी ही नही दूसरों की सफलताओं के लिए भी उत्साहित रहें
  • दूसरों की सफलताओं से ईष्या नही, बल्कि कुछ सीखने की कोशिश करें
  • योजना किसी की भी हो, पर आपके अनुकूल हो
  • अपना बजट मत बिगाड़िए
  • हिसाब – किताब साफ सुथरा एवं आ- दिनांक रखिए
  • लाभ – हानि का आकलन भी करते चलिए
  • लापरवाही, सुस्ती एवं फिजूलखर्ची के कारण ही आर्थिक कठिनाइयाँ उत्पन्न होती है
  • व्यापार को महज व्यापार नहीं, जिन्दगी का आधार मानिए
  • सदैव आशावादी रहें

100 Steps to Success – सफलता के 100 कदम PDF Book Download

उपकार 100 कदम सफलता के (100 Steps to Success) Book Download

My Dear Student -BANK, SSC, SSC 10+2, RAILWAY, POLICE, UP POLICE, RAILWAY GOURP D, RAILWAY POLICE, CGL, VDO, CPO SI, SSC CGL RPF, BSF, CISF, ASI, UPSSSC, CTET, TET, UPPSC, UPSC, IAS, PCS,CDS,CAPF,UGC-NET,CPO,Competitive Exam या अन्य किसी भी परीक्षा की तैयारी में लगे है तो हमारे website – Learnwithexpert.Com पर visit करते रहें , ताकि आपको हमारे द्वारा नये Update आपको प्राप्त होते रहे ।।

Disclaimer: Learnwithexpert.com केवल Educational Purpose शिक्षा क्षेत्र के लिए बनाई गई है, तथा इस पर उपलब्ध कुछ पुस्तक Notes,PDF Material,Books का मालिक नहीं है, न ही बनाया और न ही स्कैन किया है। हम सिर्फ Internet पर पहले से उपलब्ध Link और Material प्रदान करते हैं। यदि किसी भी तरह से यह कानून का उल्लंघन करता है या कोई समस्या है तो कृपया हमें [email protected] पर Mail करें।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *