List of Bharat Ratan Award & Important Facts – भारत रत्न भारत संघ द्वारा दिया जाने वाला सर्वोच्च नागरिक सम्मान है जो व्यक्तियों को जाति, व्यवसाय, पद या लिंग के भेद के बिना किसी भी क्षेत्र में उनकी असाधारण सेवा के लिए दिया जाता है।भारत रत्न की सिफारिशें प्रधानमंत्री द्वारा राष्ट्रपति को की जाती हैं।