Compound Interest चक्रवृद्धि ब्याज Download PDF Book
आज हम सभी विद्यार्थियों के लिए Compound Interest चक्रवृद्धि ब्याज PDF Book लेकर आये हैं यह PDF आपके प्रतियोगी परीक्षा जैसे IAS,PCS,SSC,BANK,RAILWAY,DEFENSE, तथा अन्य परीक्षा की तैयारी के लिए बहुत महत्वपूर्ण है जिसे आप आसानी से DOWNLOAD, करके अपनी पढ़ाई अच्छे से कर सकते हैं, चक्रवृद्धि ब्याज के सवाल यदि आपको कठिन लगते हैं तो यकीन मानिए अब नहीं लगेंगे यदि आपने SSC CGL या CHSL के लिए Apply किया है तो ये पीडीएफ आपके लिए ही है बस लग जाइए और हल कर डालिए सारे प्रश्न सारे प्रश्न बहुत ही महत्वपूर्ण हैं दोस्तो आप सभी इस पुस्तक को Download कर के एक बार अवश्य पढें ।
इन्हे भी पढ़े:-RRB General Maths Book In hindi PDF For NTPC
Compound Interest – When interest charged on total outstanding amount,it is called Compound Interest.
चक्रवृद्धि ब्याज – जब कुल बकाया राशि पर ब्याज लगाया जाता है, तो इसे चक्रवृद्धि ब्याज कहा जाता है।
इन्हे भी पढ़े:-Maths Tricks Hindi PDF Download Ebook
1. रु 8000 का 15% वार्षिक दर से 2 वर्ष 4 माह का वार्षिक रूप में संयोजित चक्रवृद्धि ब्याज कितना होगा?
(A) रु 2980
(B) रु 3091
(C) रु 3109
(D) रु 3100
2 . किसी धनराशी का 4% वार्षिक दर से 2 वर्ष का चक्रवर्धी ब्याज 102 है. उसी धन का उसी दर से उतनी ही अवधि के लिए साधारण ब्याज कितना होगा ?
(A) रु 99
(B) रु100
(C) रु 101
(D) रु 102
3 . 12% वार्षिक चक्रवृद्धि ब्याज की दर से रु 125000 की धनराशी कितने समय में रु 148877 हो जाएगी, जबकि ब्याज अर्धवार्षिक रूप में संयोजित होता हो?
(A)
(B) वर्ष
(C) वर्ष
(D 2 वर्ष
4 . किसी धनराशी पर एक निश्चित दर से 2 वर्ष के साधारण ब्याज तथा चक्रवृद्धि ब्याज क्रमशः रु 900 तथा रु 954 है. वह धनराशी कितनी है?
(A) रु 3700
(B) रु 4650
(C) रु 3850
(D) रु 3750
5. किसी धन पर 2 वर्ष का चक्रवृद्धि ब्याज रु 282.15 है तथा साधारण ब्याज रु 270 है. ब्याज की वार्षिक दर कितनी है ?
(A) 8%
(B) 9%
(C) 10%
(D) 12%
6. रु 160000 का 2 वर्ष में 10% वार्षिक दर से छमाही देय चक्रवृद्धि ब्याज कितना होगा?
(A) रु 34846
(B) रु 34481
(C) रु 19448
(D) रु 37946
7. रु 1000 की धनराशी पर 5% वार्षिक दर से 2 वर्ष के चक्रवृद्धि ब्याज तथा साधारण ब्याज का अंतर कितना होगा ?
(A) रु 2.00
(B) रु 2.50
(C) रु 3.00
(D) रु 3.50
8. एक राशी पर 3 वर्ष के अंत में 15% वार्षिक दर से उपचित चक्रवृद्धि ब्याज रु 6500.52 है राशी कितनी है?
(A) रु 12480
(B) रु 10500
(C) रु 14800
(D) रु 13620
Answers – 1.C, 2.B, 3.B, 4.D, 5.B, 6.B, 7.B, 8.A
Compound Interest Download PDF Book
आशा करता हू कि हमारे द्वारा दी गई सभी जानकारी आपको अच्छी लगी होगी और आपको अपने प्रतियोगी परिक्षा कि तैयारी करने में भी मदद मिलेगी।दोस्तों इस book में आप को Competitive exam में अब तक के पूछे गए सभी प्रकार के Question मिल जायेंगे || आप कर competitive exam की तैयारी कर रहे हैं तो ये book आप के लिए बहुत ही important हैं आप के लिए , और अगर आपको ये सभी जानकारी अच्छी लगी हो तो Comment Box में जाकर हमें Comment करके जरूर बतायें जिससे कि हम इसी तरह प्रतिदिन आपके उज्जवल भविष्य के लिए कुछ न कुछ लाते रहें।
- Objective Lucent Computer Book Hindi PDF-सभी प्रतियोगी परिक्षाओँ के लिए
- General Science GK Questions Hindi PDF Download
- Sports Cups Trophies list pdf-विभिन्न खेलों की प्रमुख कप एवं ट्राफियां
- Ghatna Chakra PDF GK Important Books Hindi Free-एक साथ सभी विषयों के
- Indian Honours Awards list pdf-भारतीय सम्मान और पुरस्कार
- Important National International Days Dates list PDF-महत्वपूर्ण दिवस
ध्यान दे : नीचे दिए गए Facebook, Whatsapp बटनके माध्यम से आप इसे Share भी कर सकते है, और अगर आपको किसी भी प्रकार की Ebook,pdf,notes,syllbus,exam paper, हमारे COMMENT Box में जाकर हमें COMMENT करें।
Disclaimer: sarkaritips.com केवल Educational Purposeशिक्षा क्षेत्र के लिए बनाई गई है, तथा इस पर उपलब्ध कुछ पुस्तक ,Notes,PDF Material,Books का मालिक नहीं है, न ही बनाया और न ही स्कैन किया है। हम सिर्फ Internet पर पहले से उपलब्ध Link और Material प्रदान करते हैं। यदि किसी भी तरह से यह कानून का उल्लंघन करता है या कोई समस्या है तो कृपया हमें Mail करें।