Computer Full Form | COMPUTER क्या है? | Computer Generation
Computer Full Form:- Computer आज के समय इसको कोन नही जानता हैं या कौन नही जानना चाहता हैं यह हम सबकी जिन्दगी का एक हिस्सा बन चुका हैं। और computer के बारें में हम सभी को जानना भी चाहिए क्योकि आगे के आने वाले समय में सभी घरो में computer पाया जायेगा और सभी काम computer से ही होने वाले हैं। तो इसी लिए आज हम आपको computer के बारे में सारी जानकारी देगें। जो कि इससे पहले किसी ने भी नही दिया होगा। computer क्या होता हैं? computer कैसे काम करता हैं? computer का Full Form क्या होता हैं? computer की History क्या हैं आज हम इन सभी सावलो के बारे में आपको विस्तार से बाताएंगे। इसके लिए आप हमारे आज के इस Post को पूरा पढ़े।
कम्प्यूटर का जनक कौन है
कंप्यूटर के भागों का नाम – Computer parts Name in Hindi
- प्रोसेसर – Micro Processor.
- मदर बोर्ड – Mother Board.
- मेमोरी – Memory.
- हार्ड डिस्क – Hard Disk Drive.
- मॉडेम – Modem.
- साउंड कार्ड – Sound Card.
- मॉनिटर – Monitor.
- की-बोर्ड माउस – Keyboard/Mouse.
- सॉफ्टवेयर
- हार्डवेयर
कंप्यूटर का पूरा नाम क्या है?
Computer Full Form – “Commonly Operated Machine Particularly Used in Technical and Educational Research”
C = Commonly
O = Operated
M = Machine
P = Particularly
U = Used for
T = Teaching
E = Education और
R = Research
कंप्यूटर का यह पूरा नाम कैसे पड़ा?
कंप्यूटर का बेसिक काम रिसर्च और एजुकेशन के लिए गणनाएं करना ही था. आज भले ही कंप्यूटर एक एडवांस्ड मशीन के रूप में काम करता है लेकिन शुरूआत में कंप्यूटर एक ऐसी मशीन थी जो गणित और लॉजिक की कैलकुलेशन करने के काम आती थी.
कंप्यूटर के शिक्षा और अनुसंधान के क्षेत्र में बढ़ते उपयोग और उसके महत्व को देखते हुए लोगों ने कंप्यूटर की यह फुल फॉर्म ‘Commonly Operated Machine Particularly Used for Technical Education and Research’ इजाद की थी.
Other Full Form Of Computer
1. Common Operating Machine Particularly Used for Trade, Education, and Research
2. Common Operations Made Possible Under Technical Engineering Researches
3. Commonly Operating Machine Particularly Used for Technical and Education Research
4. Common Operating Machine Particularly Used for Technical, Education and Research
5. Common Oriented Machine Particularly Used for Trade Education and Research
6. Common Operating Machine Particularly Used for Training, Education, and Reporting
7. Computing Oriented Manipulation Programming Used in Technology Education and Research
8. Commonly Oriented Machine Particularly Used for Trade Education and Research
9. Common Oriented Machine Purely Used for Technical and Educational Research
10. Commonly Operated Machine Particularly Used in Technical Education and Research
11. Capable Of Making Perfectly Uncomplicated Tasks Extremely Rigorous
12. Complicated Office Machine Put Under Tremendous Effort to Reduce manpower
13. Common Operating Machine Particularly Used For Trade Education And Research
14. Common Operating Machine Particularly Used For Technical And Research
कंप्यूटर का हिन्दी में फुल फॉर्म (Full form of Computer in Hindi)
ऊपर दिए गए कंप्यूटर के फुल फॉर्म के अनुसार हिन्दी में कंप्यूटर का फुल फॉर्म “आमतौर पर संचालित तकनीकी शिक्षण और अनुसंधान के लिए विशेष रूप से प्रयुक्त मशीन’ होना चाहिए.
कंप्यूटर का हिन्दी में मतलब और उसका नाम हम इस प्रकार समझ सकते हैं:
Computer दो शब्दों से मिलकर बना है Compute+R
Compute का मतलब होता है – गणना
किसी शब्द के पीछे R लगने का मतलब होता है – करने वाला
इस प्रकार हम समझ सकते हैं कि हिन्दी में कंप्यूटर का मतलब ‘गणना करने वाला होता है’, और हम जानते हैं कि गणना करने वाले को हिन्दी में ‘संगणक’ कहा जाता है. इसलिए कंप्यूटर का हिन्दी नाम ‘संगणक’ होता है.
COMPUTER क्या है?
इलेक्ट्रॉनिक कंप्यूटर के विकास से पहले कंप्यूटर उन लोगों को कहा जाता था जो कैलकुलेटर का इस्तेमाल करके आधारभूत गणनाएं करने का काम करते थे. जब ऐसी मैकेनिकल डिवाइस का निर्माण हुआ जो इंसानों के दिए निर्देशों के अनुसार अरिथमेटिक और लॉजिकल कैलकुलेशन करती थी तो उन डिवाइस को Computer कहा जाने लगा.
आज कंप्यूटर काफी विकसित हुए हैं और वह केवल गणनाएं करने के काम नहीं आते हैं इसलिए आज के परिद्रश्य में कंप्यूटर की परिभाषा कुछ इस प्रकार है:
एक ऐसी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस जो डाटा ग्रहण करती है, उसे प्रोसेस करती है और दिए गए निर्देशों के अनुसार रिजल्ट निकालकर उसे स्टोर करती है.
कोई भी कंप्यूटर दो प्रमुख भागों से मिलकर बना होता है, हार्डवेयर और सॉफ्टवेर.
Hardware: हार्डवेयर किसी भी तरह के फिजिकल डिवाइस होते हैं जो कंप्यूटर को दिए गए निर्देशों को प्रोसेस करने का काम करते हैं. कंप्यूटर के अन्दर लगे प्रमुख हार्डवेयर होते हैं CPU, RAM, ROM, Hard Disk, Monitor, Mouse, Keyboard, इत्यादि.
Software: सॉफ्टवेर एक प्रकार के प्रोग्राम होते हैं जिन्हें Computer Language में लिखा जाता है. सॉफ्टवेर का काम विशेष कार्य को कंप्यूटर से कराने हेतु निर्देश देना और प्रोसेस करना होता है. प्रमुख सॉफ्टवेर के उदाहरण हैं ऑपरेटिंग सिस्टम, MS Office, ब्राउज़र, इत्यादि.
पहली पीढ़ी के कंप्यूटर – First Generation computer
Timeline – 1942-1955
दूूसरी पीढ़ी के कंप्यूटर – First generation computer
Timeline – 1956-1963
तीसरी पीढ़ी के कंप्यूटर – Third generation computer
Timeline – 1964-1975
चौथी पीढ़ी के कंप्यूटर – Fourth generation computers
Timeline – 1967-1989
पांचवीं पीढ़ी के कंप्यूटर – Fifth generation computers
Timeline – 1989 से अब तक
You May Also Like This:-
- SSC Full Form | SSC क्या हैं? | SSC Exam की तैयारी कैसे करे
- NDA Full Form | NDA क्या हैं ? | NDA के बारे में जाने विस्तार से
- ISRO full form | ISRO क्या हैं ? | ISRO के बारे में पूरी जानकारी
- PDF Full Form | PDF क्या होता हैं? | PDF की पूरा जानकारी
- NASA Full Form | NASA Kya Hai? | नासा के बारे में पूरी जानकारी
- NASA Full Form | NASA Kya Hai? | नासा के बारे में पूरी जानकारी
-
URL Full Form | URL कैसे काम करता हैं? | URL के बारे में जानिए विस्तार से
-
PHP Full Form | PHP क्या हैं, सामान्य उपयोग यह कैसे काम करता हैं?
दोस्तो आशा करता हू कि आप सबको हमारे द्वारा दी गई Computer Full Form की जानकारी कैसी लगी आप हमको Comment Box में Comment करके जरूर बताये जिससे का हम आपके लिए ऐसे ही और भी महत्वपूर्ण जानकारियाँ आपके साथ शेयर कर सके धन्यवाद।
जरुर पढ़ें :- दोस्तों अगर आपको किसी भी प्रकार का सवाल है या ebook की आपको आवश्यकता है तो आप निचे comment कर सकते है. आपको किसी परीक्षा की जानकारी चाहिए या किसी भी प्रकार का हेल्प चाहिए तो आप comment कर सकते है. हमारा post अगर आपको पसंद आया हो तो अपने दोस्तों के साथ share करे और उनकी सहायता करे.