Current Affairs Update PDF Book 2020
Current Affairs Update PDF Book 2020 – UPSC, बैंकिंग, SSC और रेलवे परीक्षा का महत्वपूर्ण खंड है और जो उम्मीदवार 2020 में आगामी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं, उन्हें इस सेक्शन की तैयारी अच्छी तरह से करनी चाहिए। इस करंट अफेयर्स की पुस्तक में UPSC, SSC, IAS, Railway-RRB, UPPSC, UKPSC, TNPSC, MPPSC और अन्य State Government Examination की परीक्षाओं और Banking Examination के नवीनतम मामलों प्रस्तुत किया गया है। monthly basis Update किए गए Current Affairs और GK के तथ्यों को पढ़ते रहें। देश और दुनिया भर में हाल की घटनाओं के बारे में जागरूक रहें और आगामी सरकार के लिए अपनी तैयारी से परिपूर्ण रहें ।
विभिन्न परीक्षाओं में पूछे जाने वाले प्रश्न – Questions asked in various exams
Question 1. महात्मा गांधी को राष्ट्रपिता के नाम से सर्वप्रथम किसने संबोधित किया था?
Answer – सुभाषचंद्र बोस
Question 2. किसने जलियांवाला बाग हत्याकाण्ड का आदेश दिया था?
Answer – जनरल रेजीनॉल्ड डायर
Question 3. किस राजवंश के राजाओ ने खजुराहो स्थित मंदिरो का निर्माण कराया था?
Answer – चंदेल राजवंश
Question 4. सिंधु घाटी सभ्यता का बंदरगाह शहर कौन सा था?
Answer – लोथल
Question 5. हाल ही में दोबारा शुरू की गई किसान विकास पत्र योजना में न्यूनतम लॉक इन पीरियड कितना है?
Answer – दो साल छः महीने
Question 6. केंद्रीय बजट के अनुसार बेसल-दब मानदंडों के मुताबिक वर्ष 2018 तक सार्वजनिक क्षेत्र के बैंको को कितनी पूंजी की आवश्यकता होगी?
Answer – 2.40 लाख करोड़ रूपये
Question 7. भारत सरकार ने प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना (PMKSY) के अंतर्गत 5 सालों (2015-16 से 2019-20) के लिए कितनी राशि का प्रावधान किया है?
Answer – 50 हजार करोड़ रूपये
Question 8. राजमार्ग जो अभी ग्रांड ट्रंक रोड के नाम से जाना जाता है, किस मुस्लिम शासक ने उसे बनवाया था?
Answer – शेरशाह सूरी
Question 9. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना के समय भारत का गवर्नर जनरल कौन था?
Answer – लॉर्ड डफरिन
Question 10. चौरी-चौरा घटना किस वर्ष हुई थी?
Answer – 1922 में
Question 11. लोक सुरक्षा विधेयक (पब्लिक सेफ्टी बिल), 1928 का विरोध करते समय किसने कहा था कि यह ‘भारतीय राष्ट्रवाद पर, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पर सीधा प्रहार है और भारत की दासता का पहले नम्बर का बिल’ है?
Answer – मोतीलाल नेहरू
Question 12. कौन सी संस्था ग्रामीण अवस्थापना विकास कोष (Rural Infrastructure Development Fund) के अर्थ प्रबंध को संचालित करती है?
Answer – नाबार्ड
Question 13. किस सुल्तान ने गढ़मुक्तेश्वर की मस्जिद की दीवारों पर अपने शिलालेख में स्वयं को ‘खलीफा का सहायक’ कहा है?
Answer – बलबन
Question 14. कलिंग नरेश खारवेल किस वंश से सम्बंधित था?
Answer – महामेघवाहन वंश
Question 15. नवगठित व्यय प्रबंधन आयोग के मुख्य अधिकारी (अध्यक्ष) कौन बनाए गए है?
Answer – डॉ. विमल जालान
Monthly Current Affairs in December 2019 PDF Book
Question 16. राज्यसभा का पदेन सभापति कौन होता है?
Answer – उपराष्ट्रपति
Question 17. आंध्रप्रदेश से लोकसभा हेतु कितने संसद चुने जाते है?
Answer – 25
Question 18. सर्वोच्च न्यायालय के हाल के फैसले के अनुसार आईटी अधिनियम की धारा 66A संविधान के किस अनुच्छेद का उल्लंघन करती है?
Answer – 19 (1)
Question 19. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में यह कहा गया है कि भारत के उच्चतम न्यायालय की सम्पूर्ण कार्यवाही अंग्रेजी भाषा में होगी?
Answer – अनुच्छेद-348
Question 20. भारतीय नागरिक अधिकार (The Indian Civil Rights) अधिनियम किस वर्ष लागू हुआ?
Answer – 1968 में
Question 21. ‘नैना (Naina)’ नाम से नया शहर की अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास स्थापित किया जाएगा?
Answer – नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा
Question 22. देश में निर्मित टैंकभेदी गाइडेड प्रक्षेपास्त्र, जो 7 से 10 किमी की दूरी तक हेलीकॉप्टर से मार कर सकता है, का हाल ही में परीक्षण किया गया। इस प्रक्षेपास्त्र का क्या नाम है?
Answer – नाग (Naag)
Question 23. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान में कहाँ से मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना का शुभारंभ किया है?
Answer – सूरतगढ़
Question 24. कैलाश सत्यार्थी के आंदोलन का नाम क्या है?
Answer – बचपन बचाओ आंदोलन
Question 25. हाल ही में किस दूरसंचार कंपनी ने ‘मोबाइल वॉलेट स्पीड पे’ की शुरुआत की है?
Answer – बीएसएनएल (B.S.N.L.)
MICA Master in Current Affairs 2020 PDF Book
Current Affairs Update PDF Book 2020
Question 26. COVID-19 के कारण राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन की स्थिति को देखते हुए किस राज्य में आयोजित होने वाले त्रिशूर पूरम उत्सव को पहली बार रद्द कर दिया गया है?
a. तमिलनाडु
b. केरल
c. पंजाब
d. कर्नाटक
Question 27. विश्व विरासत दिवस (World Heritage Day) निम्न में से किस दिन मनाया जाता है?
a. 18 अप्रैल
b. 20 मार्च
c. 10 फरवरी
d. 15 जनवरी
Question 28. किस भारतीय शतरंज खिलाड़ी को हाल ही में डब्ल्यूडब्ल्यूएफ (वर्ल्ड वाइड फंड) इंडिया के पर्यावरण शिक्षा कार्यक्रम के ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया गया है?
a. गिरीश कौशिक
b. निहाल सरीन
c. कार्तिक वेंकटरमन
d. विश्वनाथन आनंद
Question 29. केंद्र सरकार ने कोरोना वायरस (कोविड-19) लॉकडाउन के कारण भारत में फंसे सभी विदेशी नागरिकों के सामान्य और ई-वीजा की अवधि बढ़ा कर कितने तारीख तक कर दी है?
a. 03 मई
b. 03 जून
c. 30 अप्रैल
d. 15 मई
Question 30. किस राज्य के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने घोषणा की है कि राज्य में लॉकडाउन की अवधि को 7 मई तक के लिए बढ़ाया जा रहा है?
a. तमिलनाडु
b. केरल
c. तेलंगाना
d. कर्नाटक
Question 31. केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय ने कृषि आधारित आपूर्ति श्रृंखलाओं में विघटन को कम करने के लिये किस मोबाइल ऐप्लिकेशन को लॉन्च किया है?
a. किसान रथ
b. स्वर्ग रथ
c. जन कल्याण
d. किसान कल्याण
Police Special GK & Current Affairs PDF Book
Question 32. हाल ही में किस राज्य सरकार द्वारा एक अध्यादेश के माध्यम से ‘राज्य निर्वाचन आयुक्त’ (State Election Commissioner) के कार्यकाल में कटौती की गई है?
a. पंजाब
b. झारखण्ड
c. आंध्र प्रदेश
d. बिहार
Question 33. हाल ही में किस देश के कुछ शोधकर्त्ताओं नें जल में उपस्थित भारी धातु आयनों की पहचान के लिये एक ‘कॉम्पैक्ट सॉलिड स्टेट सेंसर’ के विकास में सफलता प्राप्त की है?
a. नेपाल
b. चीन
c. बांग्लादेश
d. भारत
Question 34. हाल ही में भारत की किस अग्रणी दुपहिया कंपनी ने यूनाइटेड किंगडम की 122 साल पुरानी मोटरसाइकिल कंपनी ‘Norton’ का अधिग्रहण कर लिया है?
a. टीवीएस
b. यामाहा
c. बजाज
d. हॉन्डा
Question 35. वैश्विक रेटिंग एजेंसी स्टैंडर्ड एंड पूअर्स के अनुसार वित्त वर्ष 2020-21 में भारत की विकास दर निम्न में से कितनी प्रतिशत रहेगी?
a. 1.8 प्रतिशत
b. 2.5 प्रतिशत
c. 3.4 प्रतिशत
d. 2.1 प्रतिशत
Question 36. भारत का राष्ट्रपति पुरस्कार जीतने वाली पहली छात्रा कौन बन गई है?
a) सुबिमल घोष
b) लिपि ठुकराल
c) कविता गोपाल
d) दिव्या अग्रवाल
Weekly Current Affairs PDF in August 2019
Question 37. राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने किसे जीएन रामचंद्रन स्वर्ण पदक से सम्मानित किया?
a) अमिताभ चट्टोपाध्याय प्रो
b) डॉ। अमोल प्रकाश
c) डॉ। बोधिसत्व हाज़रा
d) डॉ। प्रभात रंजन प्रेम
Latest Current Affairs Update PDF Book 2020
Question 38. भारत सहित कितने देशों ने ऑनलाइन नकली समाचारों के प्रसार को रोकने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं?
a) २५
b) २०
c) २२
घ) 28
Question 39. NITI Aayog द्वारा जारी Education स्कूल एजुकेशन क्वालिटी इंडेक्स ’में कौन सा राज्य शीर्ष पर है?
a) उत्तर प्रदेश
b) बिहार
c) केरल
d) पंजाब
Question 40. अंतर्राष्ट्रीय कॉफी दिवस कब मनाया जाता है?
a) 1 अक्टूबर
b) 2 अक्टूबर
c) 3 अक्टूबर
d) 4 अक्टूबर
Question 41. ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल के भूमि-हमले संस्करण की स्ट्राइक रेंज क्या है?
a) 240 किमी
b) 290 कि.मी.
c) 310 कि.मी.
d) 360 कि.मी.
Question 42. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 02 अक्टूबर 2019 को कौन सी जयंती मनाई जा रही है?
a) 150
b) 160
c) 170
d) 180
Question 43. दिवालियापन के लिए किस फास्ट-फैशन रिटेलर ने दायर किया है?
a) हमेशा के लिए 21
b) एच एंड एम
c) जारा
d) टॉप्सशॉप
Question 44. 86 किलोग्राम वर्ग में कौन सा भारतीय पहलवान विश्व नंबर 1 बन गया है?
a) बजरंग पुनिया
b) दीपक पुनिया
c) रवि दहिया
d) राहुल अवारे
Speedy Current Affairs PDF Book
Question 45. नए वायुसेना प्रमुख के रूप में किसने पदभार संभाला है?
a) एयर मार्शल आरकेएस भदौरिया
b) एयर मार्शल आरएनएस ठाकुर
c) एयर मार्शल एसएन गुप्ता
d) एयर मार्शल रतुल शाह
Question 46. किस भारतीय शास्त्रीय संगीतकार को उनके नाम के एक ग्रह से सम्मानित किया गया है?
a) भीमसेन जोशी
b) लता मंगेशकर
c) कुमार गंधर्व
d) पंडित जसराज
Question 47. किस अमेरिकी स्प्रिंटर ने 9.76 सेकंड में 100 मीटर की दूरी पूरी करके विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप 2019 में स्वर्ण पदक जीता?
a) क्रिश्चियन कॉलमैन
b) जस्टिन गैटलिन
c) आंद्रे डि ग्रास
d) उसैन बोल्ट
Question 48. किस आयोग ने यौन उत्पीड़न के मामलों से जुड़ी प्रक्रियाओं पर केंद्र और राज्यों से जवाब मांगा है?
a) NCW
b) एनसीपीसीआर
c) NHRC
d) एनआईपीसीसीडी
Question 49. ग्लोबल माइग्रेशन फिल्म फेस्टिवल की मेजबानी किस शहर ने की?
a) पुणे
b) ढाका
c) काठमांडू
d) कोलकट्टा
Question 50. 3 दिसंबर, 2019 का दिन, किस प्रमुख भारतीय त्रासदी का 35 वां वर्ष है?
a) भोपाल गैस त्रासदी
b) बॉम्बे बॉम्बिंग
c) दिल्ली बम विस्फोट
d) अमरनाथ यात्रा त्रासदी
Haryana HSSC Current Affairs Preparation Book PDF
Important Current Affairs 2020 –
- हाल ही में भारत सरकार ने Covid – 19 के मामलों में कितने प्रतिशत की कमी होने की घोषणा की है ? – 40%
- हाल ही में भारतीय उच्चायोग ने किस देश में व्यवसायों के लिए एक वर्चअल राउंड टेबल आयोजित की है ? – ब्रिटेन
- हाल ही में शूटिंग टू द टॉप द स्टोरी ऑफ़ पी वी सिन्धु ‘ पुस्तक का विमोचन हुआ है इसके लेखक कौन हैं ? – कृष्णास्वामी वी
- हाल ही में किस देश के राष्ट्रपति ने अपने किसानों के लिए 19 अरब डॉलर के राहत पैकेज की घोषणा की है ? – अमेरिका
- हाल ही में 2020 के लिए ASEAN ‘ की अध्यक्षता किसे मिली है ? – वियतनाम
- हाल ही में जारी SBI एकोरैप की रिपोर्ट के अनुसार वित्त वर्ष 2021 में भारत की GDP कितने प्रतिशत तक गिर सकती है ? 1.1%
- हाल ही में जारी ITTF World Ranking 2020 ‘ में कौन शीर्ष पर रहा है ? – फेन जेंडोंग
- हाल ही में किस देश ने प्रत्येक घर में दो मास्क की डिलीवरी शरू की है ? – जापान
- हाल ही में ‘ नार्मन हंटर ‘ का निधन हुआ है वे कौन थे ? – फुटबॉलर
- हाल ही में किस राज्य में ग्रीन पिट वाइपर की एक नई प्रजाति खोजी गयी है ? – अरुणाचल प्रदेश
- हाल ही में आयी रिपोर्ट के अनुसार दुनिया का सबसे डिजिटली निपुण राष्ट्र कौन है ? – भारत
- हाल ही में किस राज्य सरकार ने कोरोना रोगियों को 10000 रुपये देने की घोषणा की है ? – मध्य प्रदेश
General Studies Material for Competitive Exams
Current Affairs Update PDF Book 2020 Download
Drishti The Vision Current Affairs 2020 PDF Book Download
आप एक बार Current Affairs Update PDF Book 2020 को एक बार जरूर ध्यान से पढ़ें। और अपने दोस्तो के साथ भी जरूर शेयर करे। और अगर आप ऐसे ही आने वाली सभी परिक्षाओँ की तैयारी करना चाहते है तो आप हमारी website – learnwithexpert.com के साथ लगातार बने रहिये। क्योकि हम प्रतिदिन आपके लिए जरूरी Notes देते रहते हैं आप हमारी Website को Subscribe भी कर ले जिससे कि आपको हमारे द्वारा सभी update मिलती रहें ।
My Dear Student -BANK, SSC, SSC 10+2, RAILWAY, POLICE, UP POLICE, RAILWAY GOURP D, RAILWAY POLICE, CGL, VDO, CPO SI, SSC CGL RPF, BSF, CISF, ASI, UPSSSC, CTET, TET, UPPSC, UPSC, IAS, PCS,CDS,CAPF,UGC-NET,CPO,Competitive Exam या अन्य किसी भी परीक्षा की तैयारी में लगे है तो हमारे website – Learnwithexpert.Com पर visit करते रहें , ताकि आपको हमारे द्वारा नये Update आपको प्राप्त होते रहे ।।
Disclaimer: Learnwithexpert.com केवल Educational Purpose शिक्षा क्षेत्र के लिए बनाई गई है, तथा इस पर उपलब्ध कुछ पुस्तक Notes,PDF Material,Books का मालिक नहीं है, न ही बनाया और न ही स्कैन किया है। हम सिर्फ Internet पर पहले से उपलब्ध Link और Material प्रदान करते हैं। यदि किसी भी तरह से यह कानून का उल्लंघन करता है या कोई समस्या है तो कृपया हमें [email protected] पर Mail करें।