Current affairs Year 2018 Hindi English PDF Book
आज हम आपके लिए बहुत जरूरी Current affairs Year 2018 Hindi English PDF Book आप सभी के लिए लेकर के आ रहे है जो कि आपके सभी COMPETITIVE EXAMS के लिए बहुत ही जरूरी है अगर आप railway,up police,ssc,Bank,SSC CGL, Civil Services एवं अन्य सभी ONE DAY EXAMS की तैयारी कर रहे है तो यह बुक आपके लिए रामबाण का काम करेगी, तो आप इस बुक को एक बार जरूर पढ़े।आप नीचे इस बुक को DOWNLOAD कर सकते हैं यह बुक बिलकुल FREE है।
इन्हे भी देखे:-Aditya Vastunisth Samanya Hindi Book PDF- प्रतियोगी परिक्षाओं के लिए
जैसा कि आप सभी जानते हैं कि सामान्य ज्ञान सभी परिक्षाओँ के लिए कितना जरूरी हैं,इस लिए यह latest current affairs questions and answers पुस्तक सभी परीक्षाओं के लिए सर्वोत्तम है|इसका करण यह है की इसमें GK के सभी छेत्रों से से सम्बंधित जानकारी शामिल की गयी है|
इन्हे भी देखे:-SSC GD Constable Exam Book 2018 Download PDF
[su_highlight background=”#0d0f0f” color=”#f5f7fc”]Current Affairs 2018 Quiz[/su_highlight]
1.प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने 2 9 सितंबर 2018 को पुनरुत्थान के लिए शिक्षा पर अकादमिक नेतृत्व पर सम्मेलन का उद्घाटन कहाँ किया?
1) मुंबई
2) नई दिल्ली
3) कोलकाता Current affairs Year 2018 Hindi English PDF Book,
4) चेन्नई
5) इनमें से कोई नहीं Current affairs Year 2018 Hindi English PDF Book,
2.राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने 2 9 सितंबर 2018 को महात्मा गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्वच्छता सम्मेलन का उद्घाटन कहाँ किया?
1) चेन्नई
2) नई दिल्ली Current affairs Year 2018 Hindi English PDF Book,
3) बेंगलुरु Current affairs Year 2018 Hindi English PDF Book,
4) हैदराबाद Current affairs Year 2018 Hindi English PDF Book,
5) इनमें से कोई नहीं
उत्तर और स्पष्टीकरण Current affairs Year 2018 Hindi English PDF Book,
3.1 अप्रैल, 2018 से केंद्र ने राज्य आपदा प्रतिक्रिया निधि (एसडीआरएफ) में 75% से —% में अपना योगदान बढ़ाया है?
1) 85%
2) 80% Current affairs Year 2018 Hindi English PDF Book,
3) 90% Current affairs Year 2018 Hindi English PDF Book,
4) 9 5% Current affairs Year 2018 Hindi English PDF Book,
5) इनमें से कोई नहीं
4.ई-गवर्नेंस सहयोग को मजबूत बनाने के लिए उज्बेकिस्तान के सूचना प्रौद्योगिकी और संचार के विकास के लिए मंत्रालय की ई-सरकारी प्रणाली विकास केंद्र के साथ किस भारतीय इकाई ने समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए?
1) एनआईटीआई आयोग
2) राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र (एनआईसी)
3) भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, दिल्ली Current affairs Year 2018 Hindi English PDF Book,
4) सूचना प्रौद्योगिकी विभाग Current affairs Year 2018 Hindi English PDF Book,
5) इनमें से कोई नहीं Current affairs Year 2018 Hindi English PDF Book,
5.भारत ने मुंबई-अहमदाबाद हाई स्पीड रेल प्रोजेक्ट (आई) और कोलकाता ईस्ट वेस्ट मेट्रो प्रोजेक्ट (III) के निर्माण के लिए 2 9 सितंबर 2018 को किस देश के साथ ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किए?
1) चीन
2) जापान
3) रूस Current affairs Year 2018 Hindi English PDF Book,
4) जर्मनी Current affairs Year 2018 Hindi English PDF Book,
5) इनमें से कोई नहीं Current affairs Year 2018 Hindi English PDF Book,
6.2 9 सितंबर 2018 को भारत की तरफ से किस संगठन ने ‘भारत सरकार-संयुक्त राष्ट्र सतत विकास ढांचे (यूएनएसडीएफ) के लिए 2018-2022’ पर हस्ताक्षर किए थे?
1) भारतीय मानक संगठन Current affairs Year 2018 Hindi English PDF Book,
2) एनआईटीआई अयोग Current affairs Year 2018 Hindi English PDF Book,
3) संचार और प्रौद्योगिकी के लिए समाज Current affairs Year 2018 Hindi English PDF Book,
4) महात्मा गांधी सामाजिक विकास संस्थान Current affairs Year 2018 Hindi English PDF Book,
5) इनमें से कोई नहीं Current affairs Year 2018 Hindi English PDF Book,
7.28 सितंबर 2018 को ब्लॉकचैन विकेन्द्रीकृत खाताधारक और इंटरनेट के चीजों (आईओटी) सॉफ्टवेयर के माध्यम से, वास्तविक दवा आपूर्ति श्रृंखला का संचालन करने के लिए ओरेकल, अपोलो अस्पताल और स्ट्रिड्स फार्मा साइंसेज के साथ—- ने भागीदारी की?
1) एनआईटीआई आयोग
2) राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र Current affairs Year 2018 Hindi English PDF Book,
3) इंडियन मेडिकल एसोसिएशन Current affairs Year 2018 Hindi English PDF Book,
4) ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज Current affairs Year 2018 Hindi English PDF Book,
5) इनमें से कोई नहीं Current affairs Year 2018 Hindi English PDF Book,
8.कॉरपोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी पर उच्च स्तरीय समिति के अध्यक्ष का नाम – 2018 (एचएलसी-2018) सरकार द्वारा मौजूदा ढांचे की समीक्षा करने और कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (सीएसआर) पर सुसंगत नीति के लिए रोडमैप तैयार करने के लिए गठित किया गया है?
1) राजीव गाबा
2) इंजेती श्रीनिवास
3) रंजन गौबा
4) अमित पांडे
5) इनमें से कोई नहीं
इन्हे भी देखे:-SSC GD Constable bharti Exam 2018 Special GK-सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी
9.2 9 सितंबर 2018 को भारत का पहला मकई त्यौहार कहां से शुरू हुआ?
1) छिंदवाड़ा, मध्य प्रदेश
2) विशाखापत्तनम, आंध्र प्रदेश
3) कन्याकुमारी, तमिलनाडु
4) शिमला, हिमाचल प्रदेश
5) इनमें से कोई नहीं
10.कृषि और ग्रामीण विकास के लिए नेशनल बैंक (नाबार्ड) ने 28 सितंबर, 2018 से ग्रामीणना हब्बा की मेजबानी की थी?
1) हैदराबाद
2) मुंबई
3) बेंगलुरु
4) नई दिल्ली
5) इनमें से कोई नहीं
11.विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) द्वारा जारी किए गए पहल का नाम स्वास्थ्य पर प्रगति में तेजी लाने के लिए व्यावहारिक कदम उठाने, 28 सितंबर, 2018 को गैर-हानिकारक बीमारियों (एनसीडी) को हरायेगा?
1) SAFER
2) Secure
3) INITiate
4) improve
5) इनमें से कोई नहीं
12.अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) से किस देश को 57.1 बिलियन डॉलर का सबसे बड़ा ऋण पैकेज मिला है?
1) सऊदी अरब
2) जापान
3) अर्जेंटीना
4) अफगानिस्तान
5) इनमें से कोई नहीं
13.रेलवे और कोयला पियुष गोयल ने 2 9 सितंबर 2018 को —-के सहयोग से भारतीय रेलवे की अपनी “रेल विरासत डिजिटाइजेशन प्रोजेक्ट” की शुरुआत की है?
1) Google कला और संस्कृति
2) इंफोसिस फाउंडेशन
3) एक्सेंचर
4) एचसीएल
5) इनमें से कोई नहीं
14.पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना, 28 सितंबर 2018 को भारत के अगले राजदूत नियुक्त किया गया था?
1) अजय बिसारिया
2) गौतम बांबावाले
3) विक्रम मिश्री
4) रविना सिंह
5) इनमें से कोई नहीं
15.प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया है?
1) एन। रवि
2) विजय कुमार चोपड़ा
3) शेखर कुमार
4) रवि प्रसाद
5) इनमें से कोई नहीं
16.28 सितंबर 2018 को दुबई में दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में 7 वें समय के रिकॉर्ड के लिए किस देश ने एशिया कप जीता था?
1) बांग्लादेश
2) भारत
3) पाकिस्तान
4) श्रीलंका
5) इनमें से कोई नहीं
17- हाल ही में आयोजित की गई जी-4 बैठक में भारत की ओर से किसने भाग लिया था?
a. सुषमा स्वराज
b. नरेंद्र मोदी
c. अरुण जेटली
d. निर्मला सीतारमण
18- दिल्ली से बाहर किस स्थान पर कमांडर कांफ्रेस आयोजित हो रही है जिसे एशिया का सबसे बड़ा एयरबेस भी माना जाता है?
a. पठानकोट
b. जैसलमेर
c. हिंडन
d. जोधपुर
19-राष्ट्रीय पर्यटन पुरस्कारों में निम्नलिखित में से किस शहर के एयरपोर्ट को सर्वश्रेष्ठ एयरपोर्ट का पुरस्कार प्राप्त हुआ है?
a. अमृतसर
b. इंदौर
c. मुंबई
d. पटना
20- हाल ही में मंजूर की गई नई दूरसंचार नीति के तहत हर एक ग्राम पंचायत को एक जीबीपीएस की ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी देने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है?
a. 2030
b. 2028
c. 2025
d. 2020
21- सबरीमाला मंदिर किस राज्य में है जिसके लिए सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में फैसला सुनाते हुए कहा कि यहां महिलाओं को प्रवेश करने का अधिकार है?
a. तमिलनाडु
b. केरल
c. आंध्र प्रदेश
d. तेलंगाना
22- हाल ही में किस नेता ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) और लोकसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया?
a. शरद पवार
b. अर्जुन बर्मन
c. तारिक अनवर
d. संतोष सिंह
23- विश्व पर्यटन दिवस कब मनाया जाता है?
a. 24 सितंबर
b. 27 सितंबर
c. 28 सितंबर
d. 29 सितंबर
24- केन्द्रीय वित्त मंत्रालय ने कितने गैर-आवश्यक उपभोक्ता वस्तुओं के आयात में कमी करने हेतु आयात शुल्क में वृद्धि की?
a. 20
b. 25
c. 19
d. 24
25- भारत और किस देश ने हाल ही में रक्षा क्षेत्र में द्विपक्षीय सहयोग को बढ़ावा देने के लिए सहमती प्रकट की?
a. मोरक्को
b. नेपाल
c. चीन
d. रूस
26-भारतीय सेना द्वारा एलओसी पार आतंकी कैंपों पर सर्जिकल स्ट्राइक के कितने साल पूरा होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जोधपुर (राजस्थान) में 3 दिवसीय ‘पराक्रम पर्व’ की शुरुआत की?
a. 5 साल
b. 4 साल
c. 6 साल
d. 2 साल
27-आर्म्ड कॉनफ्लिक्ट लोकेशन ऐंड इवेंट डेटा प्रोजेक्ट (ऐसीएलईडी) के आंकड़ों के अनुसार, यमन में जून 2018 से अब तक आम नागरिकों की मौत की संख्या में कितने प्रतिशत बढ़ोतरी हुई?
a. 164 प्रतिशत
b. 64 प्रतिशत
c. 104 प्रतिशत
d. 120 प्रतिशत
28-अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पहली बार इज़रायल और किस देश के बीच संघर्ष सुलझाने के लिए दो देश सिद्धांत का समर्थन किया है?
a. इराक
b. चीन
c. फिलिस्तीन
d. नेपाल
Daily Gk Current Affairs 2018
इन्हे भी देखे:-NCERT Gk Question Answers Book Hindi-सभी परिक्षाओं के लिए उपयोगी
राष्ट्रीय
🕎फार्मा क्षेत्र में सहयोग के लिए भारत और इस देश के बीच समझौता-ज्ञापन को मंजूरी दी –उज्बेकिस्तान
🕎डॉ हर्षवर्धन ने दिल्ली में वायु प्रदूषण नियंत्रण उपकरण __ का उद्घाटन किया –WAYU
🕎रक्षा खरीद परिषद ने इन टैंकों के लिए एक हजार इंजन खरीदने की मंजूरी दी –टी-72
🕎स्वास्थ्य और शिक्षा पर खर्च करने वाले दुनिया के 195 देशों की सूची में भारत इस स्थान पर है –158
अंतर्राष्ट्रीय
🕎विश्व पर्यटन दिवस प्रतिवर्ष इस दिन को मनाया जाता है –27 सितम्बर
🕎जापान एयरोस्पेस एक्सप्लोरेशन एजेंसी (JAXA) ने यहाँ पर दो रोवर्स भेजे –क्षुद्रग्रह
बैंकिंग
🕎फाइनेंशियल सर्विसेज विभाग (डीएफएस), वित्त मंत्रालय ने इसके साथ मिलकर वित्तीय समावेशन (एफआई) पहल के हिस्से के रूप में जन धन दर्शक नामक एक मोबाइल ऐप विकसित किया है –राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र (एनआईसी)
🕎एनआईसी की स्थापना इस वर्ष में हुई थी –1976
खेल
🕎जर्मनी के टेनिस खिलाड़ी एलेक्जेंडर ज्वेरेव की दक्षिण अफ्रीका के केविन एंडरसन के ऊपर जीत के साथ ही टीम यूरोप ने इस टीम को मात देकर रोड लेवर कप का खिताब जीत लिया –विश्व टीम
🕎’रोड लेवर कप’ प्रतियोगिता का आयोजन अगली बार इस देश में किया जाएगा –जेनेवा
व्यक्ति_विशेष
🕎मुख्य न्यायाधीश की अध्यक्षता में अदालत की पांच न्यायाधीशीय पीठ ने 27 सितम्बर को आईपीसी की धारा 497 को असंवैधानिक और मनमानी घोषित कर दिया –दीपक मिश्रा
🕎हॉकी कमेंटरी के लिए मशहूर कमेंटेटर _ का 87 वर्ष की आयु में निधन हो गया –जसदेव सिंह
सामान्य_ज्ञान
🕎भारतीय वायुसेना ने इस विमान से स्वदेशी विकसित विजुअल रेंज एयर-टू-एयर मिसाइल अस्त्र का सफलतापूर्वक परीक्षण किया –Su-30
🕎अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन मुख्यालय है – गुरुग्राम, भारत
Current affairs Year 2018 Hindi English PDF Book Download
[su_button url=”https://drive.google.com/open?id=1GHRWt-nDc9LikYW84rR7nZ-ND0E1SO_P” target=”blank” style=”3d” size=”6″ wide=”yes” center=”yes” radius=”round” icon=”icon: file-pdf-o”]Current affairs Year 2018 Hindi[/su_button]
[su_button url=”https://drive.google.com/open?id=1opWcquN2kJ1G-l3iI1UYpvpVR6c09HFp” target=”blank” style=”3d” size=”6″ wide=”yes” center=”yes” radius=”round” icon=”icon: file-pdf-o”]Current affairs Year 2018 English[/su_button]
इन्हे भी देखे:-Important Lucent Gk Hindi Book-सभी परिक्षाओं में पूछे जाने वाले प्रश्न
आशा करता हू कि हमारे द्वारा दी गई सभी जानकारी आपको अच्छी लगी होगी और आपको अपने प्रतियोगी परिक्षा कि तैयारी करने में भी मदद मिलेगी।दोस्तों इस book में आप को Competitive exam में अब तक के पूछे गए सभी प्रकार के Question मिल जायेंगे || इस book में बहुत ही महत्वपूर्ण question and answer दिया गया हैं | आप कर competitive exam की तैयारी कर रहे हैं तो ये book आप के लिए बहुत ही important हैं आप के लिए , और अगर आपको ये सभी जानकारी अच्छी लगी हो तो Comment Box में जाकर हमें Comment करके जरूर बतायें जिससे कि हम इसी तरह प्रतिदिन आपके उज्जवल भविष्य के लिए कुछ न कुछ लाते रहें।
[su_box title=”Best Collection Of GS/GK Books Important For All One Day Exams” box_color=”#1c1ecc”]
- General Knowledge Facts About The World PDF Book-रोचक जानकारी
- GST Short Notes Hand Written Hindi PDF Download 2018
- UPPSC LT Grade Teacher Exam Free Practice Sets 2018
- Railway Group D Model Paper Practice sets Ebook
- UPSSSC VDO Practice Test Papers Ebook 2018
- CTET STET Practice Test Paper With Previous Year Paper
- CTET Paper 1 Practice Sets Download PDf 2018
- Spark GK GS General Awareness Ebook 2018
- CTET Best All Notes Hindi Download PDF
- RPF Constable Full Study Mock Test 2018
- New RRB RRC Important GK PDF Download Free
- About GST Question Answers Hindi PDF 2018
- SSC Test Papers Practice Sets Hindi Download PDF
- Hindi Grammar Notes pdf The Institute
- Top 50 Current Affairs Railway Group D PDF
- Best Book Maths UPTET CTET preparation Free
- Mahendra Study Notes Resoning Book Hindi
- General Science Hindi Notes Competitive Exams Ebook
[/su_box]
ध्यान दे : नीचे दिए गए Facebook, Whatsapp बटनके माध्यम से आप इसे Share भी कर सकते है, और अगर आपको किसी भी प्रकार की Ebook,pdf,nots,slybus,exam paper, हमारे COMMENT Box में जाकर हमें COMMENT करें।
Disclaimer: sarkaritips.com केवल Educational Purposeशिक्षा क्षेत्र के लिए बनाई गई है, तथा इस पर उपलब्ध कुछ पुस्तक ,Notes,PDF Material,Books का मालिक नहीं है, न ही बनाया और न ही स्कैन किया है। हम सिर्फ Internet पर पहले से उपलब्ध Link और Material प्रदान करते हैं। यदि किसी भी तरह से यह कानून का उल्लंघन करता है या कोई समस्या है तो कृपया हमें Mail करें।