Ghatna Chakra Current Affairs PDF Book
हमारी आज की पोस्ट Ghatna Chakra Current Affairs PDF Book की हैं, जो रेलवे तथा अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए अति आवश्यक हैं । जो की आने वाले सभी एग्जाम जैसे – SSC, SSC 10+2, BANK, SBI PO, UPSC, POLICE, CPO, IBPS PO,TET,CTET और अन्य Competitive Exam के लिए बहुत ही उपयोगी और महत्वपूर्ण है ।
आप एक बार Ghatna Chakra Current Affairs PDF Book को एक बार जरूर ध्यान से पढ़ें। और अपने दोस्तो के साथ भी जरूर शेयर करे। और अगर आप ऐसे ही आने वाली सभी परिक्षाओँ की तैयारी करना चाहते है तो आप हमारी website – learnwithexpert.com के साथ लगातार बने रहिये। क्योकि हम प्रतिदिन आपको आपके लिए जरूरी Notes देते रहते हैं आप हमारी Website को Subscribe भी कर ले जिससे कि आपको हमारे द्वारा सभी update मिलती रहें ।
Q.1 ‘एफ.सी.-31 गायरफाल्कन (FC-31 Gyrfalcon) नामक 5वें जेनरेशन लड़ाकू विमान (Fighter Jet) की टेस्टिंग किस देश द्वारा की गई?
(A) भारत
(B) रूस
(C) चीन
(D) इज़राइल
चीन ने ‘J-31’ लड़ाकू विमान के नवीन संस्करण की टेस्टिंग की, जिसे इसने ‘FC-31 Gyrfalcon’ नाम दिया।
यह पाँचवीं जेनरेशन का दो इंजनों वाला एक फाइटर जेट है, जिसे अमेरिका के ‘F-35’ (जो विश्व का तकनीकी रूप से सर्वाधिक उन्नत लड़ाकू विमान है) के कड़े प्रतिद्वंदी के रूप में देखा जा रहा है।
चीन के ‘सेन्यांग एयरक्राफ्ट कॉरपोरेशन’ कंपनी द्वारा इस जेट विमान की डिज़ाइनिंग एवं निर्माण किया गया है।
Q.2 हाल ही में किस बैंक ने लॉन्च कॉन्टैक्टलेस मोबाइल फ़ोन पेमेंट सुविधा की है?
(A) ICICI
(B) AXIS BANK
(C) PNB BANK
(D) SBI BANK
SBI कार्ड ने ‘SBI Card Pay’ लांच किया है, यह एक ऐसी सुविधा है जिसमें मोबाइल फ़ोन का उपयोग करके प्वाइंट ऑफ सेल्स (पीओएस) मशीनों पर कॉन्टैक्टलेस पेमेंट की जा सकती है।
Q.3 भारतीय सेना की सुदर्शन चक्र वाहिनी ने युद्ध अभ्यास कहा शुरू किया है?
(A) देहरादून
(B) मुंबई
(C) जोधपुर
(D) इनमें से कोई नहीं
भारतीय सेना की सुदर्शन चक्र वाहिनी ने राजस्थान के फील्ड फायरिंग रेंज जैसलमेर में दो दिवसीय युद्धाभ्यास शुरू किया है।
इस युद्ध अभ्यास में, सेना अग्नि मिसाइल और आर्टिलरी के बारे में अपनी ताकत का प्रदर्शन कर रही है।
Q.4 भारत की पशुधन आबादी 2012 की तुलना में कितने प्रतिशत बढ़कर 535.78 मिलियन हो गयी है?
(A) 2.3%
(B) 3.5%
(C) 4.6%
(D) 6.4%
भारत की पशुधन आबादी 2012 की तुलना में 4.6 प्रतिशत बढ़कर 535.78 मिलियन हो गयी है।
पशुपालन और डेयरी विभाग ने 20वीं पशुधन जनगणना-2019 के परिणाम जारी किये हैं।
Q.5 91वीं इंटरपोल महासभा की मेजबानी किस देश ने की हैं?
(A) भारत
(B) चीन
(C) अमेरिका
(D) रूस
भारत 2022 में 91वीं इंटरपोल महासभा की मेजबानी करेगा।
भारत की मेजबानी का प्रस्ताव चिली के सैंटियागो में चल रही इस साल की इंटरपोल महासभा में रखा गया।
इससे पहले साल 1997 में अबतक एक ही बार भारत में इंटरपोल (International Criminal Police Organisation) की आमसभा का आयोजन हुआ है।
Q.6 निम्न में से कौन विद्युत अचुम्बकीय है ?
A.निकिल
B. कोबाल्ट
C.क्रोमियम
D. ताम्बा
इन्हें देखें – Railway Group D Previous Year Paper 2019 PDF Book
Q.7 चुम्बकीय याम्योतर और भौगोलिक याम्योतर के बीच के कोण को कहते है-
A.चुम्बकीय नति
B. चुम्बकीय आधुर्ण
C. चुम्बकीय दिक्पात
D.इनमे से कोई नही
Q.8 निम्नलिखित में से कौन सा धातु चुम्बक द्वारा आकर्षित नही होता है ?
A.लोहा
B. निकिल
C. कोबाल्ट
D. एलुमिनियम
Q.9 निम्न में से कौन प्रति चुम्बकीय है ?
A.लोहा
B. बिस्मथ
C.निकिल
D. कोबाल्ट
इन्हें देखें – Rakesh Yadav Advance Maths Free PDF Book
Q.10 1996 का पैसा अधिनियम में कितने राज्य आते है ?
A. 22
B. 25
C. 10
D. 15
Q.11 भारत में पहला नगर निगम कहां पर स्थापित हुआ ?
[A] चेन्नई
[B] मुंबई
[C] शिमला
[D] जोधपुर
इन्हें देखें – Indian Army Important Gk Question PDF Book
Q.12 संविधान के किस भाग में पंचायती राज व्यवस्था का वर्णन है ?
[A] भाग-05
[B] भाग-09
[C] भाग-11
[D] भाग-10
Q.13 किसके अंतर्गत पंचायती राज व्यवस्था का वर्णन है ?
[A] नीति निर्देशक सिद्धांत
[B] मौलिक सिद्धांत
[C] मूल सिद्धांत
[D] कर्तव्य मूल सिद्धांत
Q.14 उत्तर प्रदेश राज्य में कितने जिला पंचायत हैं ?
[A] 70
[B] 80
[C] 75
[D] 78
Q.15 उत्तराखंड राज्य में कितने मध्यवर्ती पंचायत हैं ?
[A] 13
[B] 70
[C] 95
[D] 22
Ghatna Chakra Current Affairs PDF Book Download
You Also See This –
- Important General Science Question In Hindi
- Yojana Gk and GS Magazine PDF book 2019
- Important Dates & Day PDF Book
- Essays and Letter in Hindi English PDF Book
My Dear Student -BANK, SSC, SSC 10+2, RAILWAY, POLICE, UP POLICE, RAILWAY GOURP D, RAILWAY POLICE, CGL, VDO, CPO SI, SSC CGL RPF, BSF, CISF, ASI, UPSSSC, CTET, TET, UPPSC, UPSC, IAS, PCS,CDS,CAPF,UGC-NET,CPO,Competitive Exam या अन्य किसी भी परीक्षा की तैयारी में लगे है तो हमारे website – Learnwithexpert.Com पर visit करते रहें , ताकि आपको हमारे द्वारा नये Update आपको प्राप्त होते रहे ।।
Disclaimer: Learnwithexpert.com केवल Educational Purpose शिक्षा क्षेत्र के लिए बनाई गई है, तथा इस पर उपलब्ध कुछ पुस्तक Notes,PDF Material,Books का मालिक नहीं है, न ही बनाया और न ही स्कैन किया है। हम सिर्फ Internet पर पहले से उपलब्ध Link और Material प्रदान करते हैं। यदि किसी भी तरह से यह कानून का उल्लंघन करता है या कोई समस्या है तो कृपया हमें [email protected]l.com पर Mail करें।