IBPS & SBI PO Exam Speed Tests PDF Book

दोस्तों आज Learnwithexpert आप लोगो के बीच एक महत्वपूर्ण Book शेयर करने जा रहा है जो की IBPS & SBI PO Exam से सम्बंधित है. हर रोज की तरह आज भी हम आपके लिए बहुत ही खास लेकर आये हे जो आपको Competitive Exam की तैयारी करने मे बहुत मददगार रहेगी । आप इसे Download कर अवश्य पढें ।।आपको IBPS & SBI PO Exam Speed Tests PDF Book English में मिलेगीं जिसमें निम्न प्रकार के प्रश्न का Speed Test मिलेगें जो इस प्रकार हैं –

IBPS & SBI PO Preliminary & Main Exam Speed Tests –

1- नीति आयोग द्वारा जारी एसडीजी इंडिया इंडेक्स के अनुसार, संयुक्त राष्ट्र के सतत विकास लक्ष्यों (एसडीजी) को प्राप्त करने के लिए हिमाचल प्रदेश, केरल और तमिलनाडु को ट्रैक पर रहने के मामले में सर्वोच्च स्थान दिया गया है।

2- संयुक्त अरब अमीरात “तरलता बढ़ाने के लिए” मदद करने में पाकिस्तान के केंद्रीय बैंक में $3 बिलियन जमा करेगा।

3- प्रत्येक वर्ष 24 दिसंबर को राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस के रूप में मनाया जाता है।

4- ओलिंपिक रजत पदक विजेता पीवी सिंधू ताजा विश्व बैडमिंटन रैंकिंग में तीसरे स्थान पर रही हैं।

5- अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने अफगानिस्तान से काफी संख्या में सैनिकों को हटाने का फैसला किया है।

6- अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के (आईसीसी) विवाद समाधान पैनल ने पाकिस्तान को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) द्वारा मांगी गई लागत का 60 प्रतिशत भुगतान करने का आदेश दिया हैं।

7- डब्ल्यू. वी. रमन को भारतीय महिला क्रिकेट टीम का प्रमुख कोच नियुक्त किया गया है।

8- नीलांजन रॉय को इंफोसिस के चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर (सीएफओ) के रूप में नियुक्त किया गया हैं।

IBPS & SBI PO Exam Speed Tests PDF Book Live Preview

IBPS & SBI PO Exam Speed Tests PDF Book Download

[su_button url=”https://drive.google.com/file/d/1ofVYg3CfSiXsw9iuezvg7BJCHirB26FZ” style=”flat” size=”12″ wide=”yes”]Bank Speed Test PDF Download Now[/su_button]

My Dear Friends -BANK, SSC, SSC 10+2, RAILWAY, POLICE, UP POLICE, RAILWAY GOURP D, RAILWAY POLICE, CGL, VDO, CPO SI, SSC CGL RPF, BSF, CISF, ASI, UPSSSC, CTET, TET, UPPSC, UPSC, IAS, PCS, Competitive Exam या अन्य किसी भी परीक्षा की तैयारी में लगे है तो हमारे website – Learnwithexpert.Com पर visit करते रहें , ताकि आपको हमारे द्वारा नये Update आपको प्राप्त होते रहे ।।

Disclaimer: Learnwithexpert.com केवल Educational Purpose शिक्षा क्षेत्र के लिए बनाई गई है, तथा इस पर उपलब्ध कुछ पुस्तक Notes,PDF Material,Books का मालिक नहीं है, न ही बनाया और न ही स्कैन किया है। हम सिर्फ Internet पर पहले से उपलब्ध Link और Material प्रदान करते हैं। यदि किसी भी तरह से यह कानून का उल्लंघन करता है या कोई समस्या है तो कृपया हमें Mail करें।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *