Indian Culture in Hindi PDF Download – भारतीय संस्कृति एवं इतिहास
तो आज हम आपको इस Post के द्वारा अपने भारतीय संस्कृति एवं इतिहास के बारे में बतायेगें जो कि आपके लिए जानना बहुत ही जरूरी हैं और परिक्षा कि दृष्टी से जरूरी हो जाता हैं Indian Culture से जूड़े हुए प्रश्न परिक्षाओं में पूछे ही जाते रहते हैं तो आप सभी इस बुक को एक बार जरूर पढ़िए । आप यह बुक Free हैं आप इस बुक को अपने दोस्तो के साथ भी जरूर सेयर करिए आप इस बुक को नीचे डाउनलोड बटन के द्वारा प्राप्त कर सकते हैं।
डॉ. हजारी प्रसाद द्विवेदी के शब्दों में- ”मेरे विचार से सारे संसार के मनुष्यों की एक ही सामान्य मानव-संस्कृति हो सकती है । यह दूसरी बात है कि वह व्यापक संस्कृति अब तक सारे संसार में अनुभूत और अंगीकृत नहीं हो सकी है ।
भारत के 50 आश्चर्यजनक तथ्य (Amazing facts in Hindi About India)
1. भारत, दुनिया की सबसे प्राचीन और विकसित सभ्यताओ वाला देश है। Indian Culture,
2. तक़रीबन 17 वी शताब्दी तक भारत दुनिया का सबसे अमीर देश था. Indian Culture,
3. चाइना और USE के बाद अब भारत के पास भी सबसे सशक्त आर्मी दल है। Indian Culture,
4. वैटिकन सिटी और मक्का को देखने जितने लोग आते है, उन दोनों को मिलाकर उससे भी ज्यादा लोग तिरुपति बालाजी मंदिर और काशी विश्वनाथ मंदिर देखने आते है. Indian Culture,
5. भारत ने ही जीरो “0” की खोज की है। Indian Culture,
6. भारत में हर 12 साल में एक बार कुम्भ मेले का आयोजन किया जाता है, जहा सभी धर्म के लोग एकत्रित होते है, इस लिहाज से यह दुनिया का सबसे बड़ा मेला है। Indian Culture,
7. कुम्भ मेले में आने वाले सभी धर्म के लोगो की संख्या इतनी अधिक होती है की उन्हें अंतराल में से भी देखा जा सकता है.
8. चाय भारत का राष्ट्रिय पेय है. Indian Culture,
9. भारत का नाम “इंडस” नदी से लिया गया है. Indian Culture,
10. इंडस घाटी की सभ्यता दुनिया की सबसे प्राचीन सभ्यता मानी जाती है. Indian Culture,
11. दुनिया में वाराणसी आज एक सबसे प्राचीन और सबसे विकसित सिटी के रूप में जानी जाती है.
12. किसी भी देश की तुलना में भारत में सबसे ज्यादा मस्जिद है. (तक़रीबन 300000 मस्जिद है).
13. मुस्लिम जनसँख्या की लिहाज से भारत तीसरे नंबर पर है.
14. तक्षशिला को दुनिया की पहली यूनिवर्सिटी माना जाता है, जिसे 700 BC में शुरू किया गया था.
15. आज विद्यार्थियों की संख्या को देखते हुए लखनऊ की द सिटी मोंटेसरी स्कूल दुनिया की सबसे बड़ी स्कूल है. उस स्कूल में तक़रीबन 45000 बच्चे पढ़ते है.
16. भारतीयों रेलवे तक़रीबन 1.3 लाख लोगो को रोजगार दे रही है. जो किसी भी एक देश की जनसँख्या से कई ज्यादा है.
17. भारत में हर साल जन्म लेने वाले नच्चो की संख्या भी ऑस्ट्रेलिया और दुसरे देशो से ज्यादा है.
18. विश्व में सबसे ज्यादा इंग्लिश बोलने वाले लोग भारत में ही है.
19. एक अनुमान के अनुसार दुनिया का तक़रीबन 25% वर्कफोर्स अगले साल से भारत में ही निर्मित किया जायेंगा.
20. भारत का पहला राकेट साइकिल और पहली सॅटॅलाइट बैल गाड़ी पर लायी गयी थी.
21. भारत का बजट शक्तिशाली न होने के बावजूद भी भारतीय स्पेस प्रोग्राम दुनिया के टॉप 5 स्पेस प्रोग्राम में शामिल है.
22. 2014 के चुनाव में तक़रीबन 54 करोड़ से भी ज्यादा लोगो ने वोटिंग की थी- जो USA, UK. आस्ट्रलिया और जापान की सांघिक जनसँख्या से भी ज्यादा है.
23. 2004 में, 200 महिलाओ ने कानून को अपने हातो में लेकर और सब्जी काटने का चाकू और लालमिर्च लेकर कोर्ट आई थी और एक सीरियल रेपिस्ट का मर्डर भी किया था. जिसका नाम अक्कू यादव था. उस समय हर-एक महिला को मर्डर का जिम्मेदार ठहराया गया था.
24. इंग्लिश कलाकार सर बेन किंग्सले का जन्म नाम कृष्णा पंडित भांजी है और वे भारतीय मूल के ही है.
25. भारत के महाराष्ट्र में स्थित लोनर सरोवर भारत में खारे पानी का सबसे बड़ा सरोवर है.26. भारत के शनि शिंगनापुर में लोग बिना दरवाजो के अपने घरो में रहते है। क्योकि उनका ऐसा मानना है की जो भी शनि शिंगनापुर से चोरी करता है उसे शनि भगवान् बड़ी से बड़ी सजा देते है। यहाँ तक की शनि शिन्ग्नापुर में कोई पुलिस स्टेशन भी नही है।
27. भारत में लद्दाख के लेह के पास स्थित एक चुम्बकीय पहाड़ी एक गुरुत्वाकर्षण पहाड़ी के समान है। वह पहाड़ी आसानी से कारो को अपनी तरफ खींचती है और ऊपर चढाने में सहायता करती है।
28. हमने ही मापक की खोज की थी।
29. भारत में ही शैम्पू की खोज हुई है।
30. तीन अलग-अलग प्रारूपो में विश्व चैंपियनशिप जीतने वाले विश्वनाथन आनंद दुनिया के पहले खिलाडी है, वे नाकआउट, टूर्नामेंट और मैच में यह उपलब्धि हासिल की है।
31. चेस का अविष्कार भारत में ही हुआ था।
32. हमारे शर्ट के बटन की खोज भी भारत में ही हुई थी।
33. हीरा खनन की शुरुवात भी भारत में ही हुई।
34. और चंद्रमा पर पानी भी सबसे पहले भारत ने हि खोजा था।
35. 1986 तक, सरकारी तौर पर सिर्फ और सिर्फ भारत में ही हीरा पाया गया था।
36. भारत में डॉलफिन को बैन किया हुआ था, ये कहकर की डॉलफिन इंसानों जैसी नही है।
37. भारतीय तंत्रज्ञान की राजधानी बंगलौर, ने 2006 से 6 गुना अपने ऑफिस की सप्लाई को बढ़ा दिया है और आज बंगलौर के ऑफिसर सिंगापुर में ग्रेड-A के पद पर कार्यरत है।
38. भारत दुनिया का सबसे बड़ा फिल्म निर्माता है।
39. भारत दुनिया का सबसे बड़ा दूध उत्पादन करने वाला देश है।
40. मर्डर के मामले में भारत शीर्ष पर है (32,719 मर्डर प्रति वर्ष), भारत के बाद में रशिया का नंबर आता है (28,904 मर्डर प्रति वर्ष)।
41. प्रदुषण की समस्याओ को कम करने के उद्देश्य से Zoroastrianism के अनुयायी उनके शवो को जलाते नही है बल्कि वे उन्हें एक बिल्डिंग जिसका नाम “टावर ऑफ़ साइलेंस” है, उसमे रखते है। और शव पूरी तरह सुख जाने के बाद कुए में डाल देते है।
42. कर्मनासा नदी को भारत की शापित नदी कहा जाता है और और ऐसा कहा जाता है की उसके पानी को छूने से आपका विनाश हो सकता है। उस नदी के आस-पास रहने वाले लोग भी केवल सूखे फल ही खाते है क्योकि खाने बनाने के लिये भी पानी की ही जरुरत होती है।
43. भारत में दो मुख्य धर्म बुद्धिज़्म (बुद्ध) और जैनिज़्म (जैन) की स्थापना की गयी है।
44. हिमाचल प्रदेश की क्रिकेट पिच दुनिया की सबसे ऊँची पिच है. यह समुद्री सतह से 2444 मीटर उपर बनायी गयी है।
45. भारत ने ही पाई (Pi) की वैल्यू को खोजा है।
46. भारत में ही ट्रिग्नोमेंट्री, अलजेब्रा और काल्चुस की खोज हुई ही।
47. मोहाली में हुए भारत-पाकिस्तान के वर्ल्ड-कप सेमी-फाइनल मैच को दुनियाभर में तक़रीबन 150 मिलियन लोगो ने देखा था।
48. सचिन तेंदुलकर (क्रिकेट के भगवान-इन्हें तो आप अवश्य जानते हो!)
49. सुपरकंप्यूटर बनाने वाले तीन देशो में से एक भारत भी है। (दुसरे दो US और जापान है।)
50. भारत में हर साल 1.2 मिलियन टन आम की पैदावार होती है, और यह वजन 80000 ब्लू व्हेल के समान है।
Indian Culture in Hindi PDF Download
[su_button url=”https://learnwithexpert.com/ethics-complete-book-download-pdf-free/” target=”blank” style=”soft” size=”7″ wide=”yes” center=”yes” radius=”round” icon=”icon: file-pdf-o”]Download PDF BOOK[/su_button]
[su_button url=”https://learnwithexpert.com/upsc-civil-services-general-science-exam-book-hindi-free/” target=”blank” style=”soft” size=”7″ wide=”yes” center=”yes” radius=”round” icon=”icon: file-pdf-o”]UPSC Civil Services General Science Exam Book Hindi Free[/su_button]
आशा करता हू कि हमारे द्वारा दी गई सभी जानकारी आपको अच्छी लगी होगी और आपको अपने प्रतियोगी परिक्षा कि तैयारी करने में भी मदद मिलेगी।दोस्तों इस book में आप को Competitive exam में अब तक के पूछे गए सभी प्रकार के Question मिल जायेंगे || आप कर competitive exam की तैयारी कर रहे हैं तो ये book आप के लिए बहुत ही important हैं आप के लिए , और अगर आपको ये सभी जानकारी अच्छी लगी हो तो Comment Box में जाकर हमें Comment करके जरूर बतायें जिससे कि हम इसी तरह प्रतिदिन आपके उज्जवल भविष्य के लिए कुछ न कुछ लाते रहें।
- Objective Lucent Computer Book Hindi PDF-सभी प्रतियोगी परिक्षाओँ के लिए
- General Science GK Questions Hindi PDF Download
- Sports Cups Trophies list pdf-विभिन्न खेलों की प्रमुख कप एवं ट्राफियां
- Ghatna Chakra PDF GK Important Books Hindi Free-एक साथ सभी विषयों के
- Indian Honours Awards list pdf-भारतीय सम्मान और पुरस्कार
- Important National International Days Dates list PDF-महत्वपूर्ण दिवस
- Vitamins Information Chart List Hindi PDF Download
- Panchayati Raj Hindi PDF Download-पंचायती राज से सम्बंधित प्रश्न उत्तर
- Indian Census Hindi PDF-भारत की जनसंख्या पर महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर
- SSC GD Constable Exam Book 2018 Download PDF
- Mahatma Gandhiji Biography in Hindi महात्मा गांधी का जीवन परिचय
- State Wise Static Gk Hindi PDF-सभी राज्यो के एक साथ
- SSC GD Constable bharti Exam 2018 Special GK-सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी
ध्यान दे : नीचे दिए गए Facebook, Whatsapp बटनके माध्यम से आप इसे Share भी कर सकते है, और अगर आपको किसी भी प्रकार की Ebook,pdf,notes,syllabus,exam paper, हमारे COMMENT Box में जाकर हमें COMMENT करें।
Disclaimer: learnwithexpert.com केवल Educational Purposeशिक्षा क्षेत्र के लिए बनाई गई है, तथा इस पर उपलब्ध कुछ पुस्तक ,Notes,PDF Material,Books का मालिक नहीं है, न ही बनाया और न ही स्कैन किया है। हम सिर्फ Internet पर पहले से उपलब्ध Link और Material प्रदान करते हैं। यदि किसी भी तरह से यह कानून का उल्लंघन करता है या कोई समस्या है तो कृपया हमें Mail करें।