Latest Current Affairs Hindi English 2018-2019 Download PDF

Hello Students:आज हम आपके लिए बहुत जरूर Current Affairs आप सभी के लिए Latest Current Affairs Hindi English लेकर के आ रहे है जो कि आपके सभी COMPETITIVE EXAMS के लिए बहुत ही जरूरी है अगर आप railway,up police,ssc,Bank,UPSC एवं अन्य सभी ONE DAY EXAMS की तैयारी कर रहे है तो यह November current gk in hindi बुक आपके लिए रामबाण का काम करेगी, तो आप इस बुक को एक बार जरूर पढ़े।आप नीचे इस बुक को DOWNLOAD कर सकते हैं यह बुक बिलकुल FREE है। और यह आपको हिन्दी और इग्लिस दोनो भाषा में मिल जायेगी यह बुक drishti Publication के द्वारा दी जा रही हैं।

इन्हे भी देखे:-Current affairs Year 2018 Hindi English PDF Book

आप एक बार PDF Book को एक बार जरूर ध्यान से पढ़ें। और अपने दोस्तो के साथ भी जरूर सेयर करे। और अगर आप ऐसे ही आने वाली सभी परिक्षाओँ की तैयारी करना चाहते है तो आप हमारी website www.sarkaritips.com के साथ लगातार बने रहिए। क्योकि हम प्रतिदिन आपको आपके लिए जरूरी Notes देते रहते हैं आप नीचे Bell Icon को दबा कर हमारी Website को Subscribe भी जरूर करले जिससे कि आपके हमारे द्वारा सभी update मिल सके।

इन्हे भी देखे:-Important General knowledge Book Hindi PDF

Daily GK Current Affairs Important Questions Answers

_1. पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय द्वारा कब से देश के 24 राज्यों और तीन केंद्र शासित प्रदेशों में भारत का पहला राष्ट्रीय पर्यावरण सर्वेक्षण कराये जाने की घोषणा की गई?
a. जनवरी 2020
b. अप्रैल 2019
c. जनवरी 2019
d. अप्रैल 2020

2. निम्नलिखित में से किसे हाल ही में भारत का नया सॉलिसिटर जनरल नियुक्त किया गया?
a. अरुण वर्मा      Latest Current Affairs Hindi English,
b. आदेश मलिक  Latest Current Affairs Hindi English,
c. तुषार मेहता     Latest Current Affairs Hindi English,
d. विपिन कृपाल   Latest Current Affairs Hindi English,

3. निम्नलिखित में से किस यूनिवर्सिटी द्वारा विश्व की पहली बायोइलेक्ट्रिक मेडिसिन विकसित की गई?
a. मेसाचुसेट्स यूनिवर्सिटी  Latest Current Affairs Hindi English,
b. कैलगिरी यूनिवर्सिटी      Latest Current Affairs Hindi English,
c. यूनिवर्सिटी ऑफ़ कोलम्बिया   Latest Current Affairs Hindi English,
d. वाशिंगटन यूनिवर्सिटी            Latest Current Affairs Hindi English,

4. हाल ही में दक्षिण भारतीय राज्यों में आये चक्रवातीय तूफ़ान का क्या नाम है?
a. गंजम
b. तितली
c. बिजली
d. दोराहा

5. एसिड अटैक पीड़िताओं के लिए चलाए जा रहे किस कैफे को हटाने के लिए सुप्रीम कोर्ट ने नौ महीने का वक्त दिया है?
a. शीरोज़ हैंगआउट
b. हीरोज़ कैफ़े
c. सरवाइवर्स कैफ़े
d. नो अटैक हैंगआउट

6. निम्नलिखित में से किसे हाल ही में IDBI बैंक का सीईओ बनाया गया है?
a. संजय सिन्हा
b. आशुतोष प्रभाकर
c. विवेक चंद्रा
d. राकेश शर्मा

7. बॉस्टन कंसल्टिंग ग्रुप (बीसीजी) के मुताबिक किस वर्ष तक भारत दुनिया का 11वां सबसे अमीर देश बन जाएगा?
a. साल 2040
b. साल 2030
c. साल 2050
d. साल 2022

8. एचएसबीसी की सालाना एक्सपैट एक्सप्लोरर रिपोर्ट के अनुसार, रहने और काम करने के लिए दुनिया का सबसे अच्छा देश कौन सा है और वह पिछले चार साल से इस सूची में शीर्ष पर है?
a. सिंगापुर
b. भारत
c. नेपाल
d. चीन

9. किस अफ्रीकी देश ने देश में चीन के साथ $40 करोड़ की लागत वाले ‘मममाह एयरपोर्ट’ बनाने का सौदा रद्द कर दिया है?
a. गिनी बिसाऊ
b. सियरा लियोन
c. अंगोला
d. घाना

10. हेनली पासपोर्ट इंडेक्स 2018 के मुताबिक, सिंगापुर को पछाड़ किस देश का पासपोर्ट दुनिया का सबसे शक्तिशाली पासपोर्ट बन गया है?
a. नेपाल
b. चीन
c. भारत
d. जापान

11. निम्न में से किसने 10 अक्टूबर 2018 को एशियन पैरा गेम्स इतिहास में स्वर्ण पदक जीतने वाले पहले भारतीय तीरंदाज़ बन गए?
a. अभिषेक वर्मा
b. हरविंदर सिंह
c. रजत चौहान
d. इनमें से कोई नहीं

12. रिसर्च फर्म ऑक्सफेम द्वारा मंगलवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार, असमानता दूर करने की प्रतिबद्धता के मामले में 157 देशों की सूची में कौन सा देश 147वें स्थान पर है?
a. नेपाल
b. चीन
c. भारत
d. रूस

इन्हे भी देखे:-Puja Samanya Gyan General Knowledge 2019 Free Download PDF

उत्तर:

1. b. जनवरी 2019
विवरण: पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय द्वारा हाल ही में घोषणा की गई कि जनवरी 2019 से देश के 24 राज्यों और तीन केंद्र शासित प्रदेशों के 55 जिलों में भारत का पहला राष्ट्रीय पर्यावरण सर्वेक्षण (एनईएस) आयोजित किया जायेगा.

2. c. तुषार मेहता
विवरण: देश के वरिष्ठ वकील तुषार मेहता को भारत का नया सॉलिसिटर जनरल नियुक्त किया गया है. वर्तमान में वह एडिशनल सॉलिसिटर जनरल हैं.

3. d. वाशिंगटन यूनिवर्सिटी
विवरण: अमेरिका की नॉर्थवेस्टर्न यूनिवर्सिटी तथा वाशिंगटन यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ़ मेडिसिन द्वारा दावा किया गया है कि उन्होंने विश्व की पहली बायोइलेक्ट्रिक मेडिसिन विकसित की है.

4. b. तितली
विवरण: बंगाल की खाड़ी की ओर सक्रिय चक्रवातीय तूफान ‘तितली’ का आंशिक असर बिहार में भी दिखेगा. ‘तितली’ का लैंडफॉल ओडिशा के गोपालपुर से 86 किमी दक्षिण-पश्चिम में रहा.

5. a. शीरोज़ हैंगआउट
विवरण: एसिड अटैक पीड़िताओं के लिए चलाए जा रहे शीरोज हैंगआउट कैफे को हटाने के लिए सुप्रीम कोर्ट ने नौ महीने का वक्त दिया है.

6. d. राकेश शर्मा
विवरण: केनरा बैंक के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी पद से सेवानिवृत्त हुए राकेश शर्मा ने सार्वजनिक क्षेत्र के आईडीबीआई बैंक के प्रबंध निदेशक और सीईओ का पदभार संभाला है.

7. d. साल 2022
विवरण: बॉस्टन कंसल्टिंग ग्रुप (बीसीजी) के मुताबिक साल 2022 तक भारत दुनिया का 11वां सबसे अमीर देश बन जाएगा. आने वाले समय में भारतीयों की संपत्तिब काफी तेजी से बढ़ने वाली है. यह रिपोर्ट बॉस्टन कंसल्टिं ग ग्रुप (बीसीजी) ने जारी की है.

8. a. सिंगापुर
विवरण: एचएसबीसी की सालाना एक्सपैट एक्सप्लोरर रिपोर्ट के अनुसार, रहने और काम करने के लिए दुनिया का सबसे अच्छा देश सिंगापुर है और वह पिछले चार साल से इस सूची में शीर्ष पर है. इस रिपोर्ट में न्यूज़ीलैंड दूसरे और जर्मनी तीसरे स्थान पर है.

9. b. सियरा लियोन
विवरण: अफ्रीकी देश सियरा लियोन ने देश में चीन के साथ $40 करोड़ की लागत वाले ‘मममाह एयरपोर्ट’ बनाने का सौदा रद्द कर दिया है जिस पर पूर्व राष्ट्रपति अर्नेस्ट बाइ कोरोमा ने हस्ताक्षर किए थे. बतौर सरकार, यह परियोजना खर्चीली है.

10. d. जापान
विवरण: हेनली पासपोर्ट इंड

इन्हे भी देखे:-General Studies Hindi Medium Book (GS 7300+) Download Free

Latest Current Affairs Hindi English 2018-2019 Download PDF

[su_button url=”https://drive.google.com/file/d/1F_wIE_4TgTs_7Tr1FmK5czYAP0J2A_D1/view” target=”blank” style=”3d” size=”6″ wide=”yes” center=”yes” radius=”round” icon=”icon: file-pdf-o”]Latest Current Affairs Hindi[/su_button]

[su_button url=”https://drive.google.com/open?id=1NAFW-KONGBGzTowZ9KCppSVjSi1dWrUl” target=”blank” style=”3d” size=”6″ wide=”yes” center=”yes” radius=”round” icon=”icon: file-pdf-o”]Latest Current Affairs English [/su_button]

[su_button url=”https://learnwithexpert.com/mahendras-current-affairs-hindi-english-november-2018/” target=”blank” style=”3d” size=”6″ wide=”yes” center=”yes” radius=”round” icon=”icon: file-pdf-o”]Mahendras Current Affairs Hindi English November 2018 Download PDF[/su_button]

आशा करता हू कि हमारे द्वारा दी गई सभी जानकारी आपको अच्छी लगी होगी और आपको अपने प्रतियोगी परिक्षा कि तैयारी करने में भी मदद मिलेगी।दोस्तों इस book में आप को Competitive exam में अब तक के पूछे गए सभी प्रकार के Question मिल जायेंगे || आप कर competitive exam की तैयारी कर रहे हैं तो ये book आप के लिए बहुत ही important हैं आप के लिए , और अगर आपको ये सभी जानकारी अच्छी लगी हो तो Comment Box में जाकर हमें Comment करके जरूर बतायें जिससे कि हम इसी तरह प्रतिदिन आपके उज्जवल भविष्य के लिए कुछ न कुछ लाते रहें।

ध्यान दे : नीचे दिए गए Facebook, Whatsapp बटनके माध्यम से आप इसे Share भी कर सकते है, और अगर आपको किसी भी प्रकार की Ebook,pdf,notes,syllbus,exam paper, हमारे COMMENT Box में जाकर हमें COMMENT करें।

Disclaimer: sarkaritips.com केवल Educational Purposeशिक्षा क्षेत्र के लिए बनाई गई है, तथा इस पर उपलब्ध कुछ पुस्तक ,Notes,PDF Material,Books का मालिक नहीं है, न ही बनाया और न ही स्कैन किया है। हम सिर्फ Internet पर पहले से उपलब्ध Link और Material प्रदान करते हैं। यदि किसी भी तरह से यह कानून का उल्लंघन करता है या कोई समस्या है तो कृपया हमें Mail करें।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *