E-Book General knowledge Books

MICA Master in Current Affairs 2020 PDF Book

Dear Students – आशा करते है कि आपकी तैयारी भी अच्छी चल रही होगी ।  आज हम आपके लिये MICA Master in Current Affairs 2020 PDF Book लेकर के आए है जो की आने वाले सभी एग्जाम जैसे – SSC, SSC 10+2, BANK, SBI PO, UPSC, POLICE, CPO, IBPS PO,TET,CTET और अन्य Competitive Exam के लिए बहुत ही उपयोगी और महत्वपूर्ण है। आप सभी इस पुस्तक को Download कर के एक बार अवश्य पढें।

हम आपको “मास्टर इन करेंट अफेयर्स” के “March 2020” संस्करण को प्रस्तुत कर रहे हैं। MICA Master in Current Affairs 2020 PDF Book सीखने की बौद्धिक और प्रतिस्पर्धी प्रकृति दोनों पर केंद्रित एक व्यापक पत्रिका है। जो सीधे प्रतियोगी परीक्षाओं की आपकी तैयारी से संबंधित हैं।

1. बीसीसीआई की सलाहकार समिति ने हाल ही में किसे टीम इंडिया का मुख्य चयनकर्ता नियुक्त किया है?
a. अरविन्द गौड़
b. सुनील जोशी✔️
c. अजित अगरकर
d. वेंकटेश प्रसाद

2. उत्तराखंड सरकार द्वारा निम्नलिखित में से किस क्षेत्र को राज्य की ग्रीष्मकालीन राजधानी घोषित किया गया है?
a. रानीखेत
b. अल्मोड़ा
c. बिनसर
d. गैरसैंण✔️

Most Important One Liner Questions and Answers

3. निम्नलिखित में से कौन सा देश विश्व में निशुल्क सार्वजनिक परिवहन की सुविधा प्रदान करने वाला पहला देश बन गया है?
a. लक्समबर्ग✔️
b. कनाडा
c. पेरू
d. ब्राज़ील

4. निम्नलिखित में से किस दिन भारत में राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस मनाया जाता है?
a. 03 मार्च
b. 04 मार्च✔️
c. 05 मार्च
d. 06 मार्च

500+ Important Environment Question PDF Book

5. निम्नलिखित में से किसे तुर्की में भारत का नया राजदूत नियुक्त किया गया है?
a. विवेक मोहन
b. सुमित अरोड़ा
c. संजय कुमार पांडा✔️
d. देवनायक गाँधी

6. हाल ही में किस खिलाड़ी ने 500 टी-20 मैच खेलने वाले इतिहास के पहले क्रिकेटर बने?
a. किरोन पोलार्ड✔️
b. क्रिस गेल
c. ब्रैंडन मैकुलम
d. ड्वेन ब्रावो

SSC General Studies Capsule 2020 PDF Book

7. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के अनुसार केंद्रीय मंत्रिमंडल ने कितने सरकारी बैंकों के विलय से 4 बैंक बनाने को मंज़ूरी दे दी है?
a. 12
b. 10✔️
c. 15
d. 08

8. कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) ने वित्त वर्ष 2019-20 के लिए ब्याज दरें 8.65 फीसदी से घटाकर कितने फीसदी कर दी है?
a. 8.10 फीसदी
b. 7.50 फीसदी
c. 8.50 फीसदी✔️
d. 6.50 फीसदी

Coronavirus Symptoms Treatment & Risk full Details

9. भारतीय नौसेना ने कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए हाल ही में किस बहु-राष्ट्र मेगा नौसैनिक अभ्यास को टाल दिया है?
a. ग्रुप सेल 2020
b. नसीम अल बहर 2020
c. वरुण 2020
d. मिलन 2020✔️

10. राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने हाल ही में राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक समारोह में कितने मेधावी कलाकारों को 61वें वार्षिक ललित कला अकादमी पुरस्कार से सम्मानित किया?
a. 15✔️
b. 20
c. 25
d. 30

Summary of Union Budget 2020 – 21

11. हाल ही में किस देश में तेल अवीव विश्वविद्यालय के शोधकर्त्ताओं ने एक अवायवीय श्वसन करने वाले जीव हेनेगुया सालमिनिकोला की खोज की?
a. इजराइल✔️
b. ईरान
c. इराक
d. सीरिया

12. किस उच्च न्यायालय ने विभिन्न कॉलेजों और स्कूलों के प्रबंधन द्वारा दायर याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए कॉलेज एवं स्कूल परिसर में सभी प्रकार के राजनीतिक आंदोलनों पर प्रतिबंध लगा दिया है?
a. दिल्ली उच्च न्यायालय
b. केरल उच्च न्यायालय✔️
c. मणिपुर उच्च न्यायालय
d. उत्तराखंड उच्च न्यायालय

General Science Question in Hindi for All Competitive Exams

13. आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने कितने करोड़ रुपए की कुल लागत वाले ‘राष्ट्रीय तकनीकी वस्त्र मिशन’ की स्थापना को मंज़ूरी दी है?
a. 2,480 करोड़ रुपए
b. 3,480 करोड़ रुपए
c. 1,480 करोड़ रुपए✔️
d. 2,980 करोड़ रुपए

14. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किस देश के राष्ट्रपति यू विन मिंत के साथ सामाजिक-आर्थिक विकास पर ध्यान केंद्रित करते हुए 10 समझौतों पर हस्ताक्षर किए?
a. बांग्लादेश
b. भूटान
c. नेपाल
d. म्यांमार✔️

History of Bihar in Hindi Free PDF Book

15. उत्तर प्रदेश सरकार ‘ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती उर्दू, अरबी-फारसी विश्वविद्यालय’ का नाम बदलकर क्या रखने की घोषणा की है?
a. ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय✔️
b. ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती संस्कृत विश्वविद्यालय
c. राजेंद्र प्रसाद भाषा विश्वविद्यालय
d. अटल बिहारी वाजपेयी भाषा यूनिवर्सिटी

16. निम्नलिखित में से किस दिन राष्ट्रीय विज्ञान दिवस मनाया जाता है?
a. 20 फरवरी
b. 26 फरवरी
c. 28 फरवरी✔️
d. 19 फरवरी

Master in Current Affairs 2020 PDF Book

17. निम्नलिखित में से किस कंपनी के स्मार्टफोन द्वारा विश्व में पहली बार इसरो का बनाया गया नेविगेशन सिस्टम ‘NavIC’ इस्तेमाल किये जाने की घोषणा की गई है?
a. रियलमी✔️
b. सैमसंग
c. नोकिया
d. वीवो

18. ओएनजीसी और एचपीएल ने किस कंपनी में 34.56 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने की घोषणा की है?
a. राल्फ ATB
b. पेट्रोनेट MHB✔️
c. शेल HP
d. एचपीटीसी

1000 + Objective General studies Questions PDF Download

19. किस देश ने पाकिस्तान को टिड्डी दल हमले से बचाने के लिए ‘बतख-दल’ भेजने की घोषणा की है?
a. भारत
b. बांग्लादेश
c. रूस
d. चीन✔️

General Science CAPSULE for SSC & Railway Exam 2020 – Download

20. निम्नलिखित में से किसे दिल्ली पुलिस का नया कमिश्नर बनाये जाने की घोषणा की गई है?
a. एस एन श्रीवास्तव✔️
b. अमित प्रधान
c. देवेन्द्रनाथ प्रधान
d. एस के चतुर्वेदी

General Awareness for SSC, Railway, Group D – Download

Monthly Current Affairs Magazine PDF Book – Download

MICA Master in Current Affairs 2020 PDF Book Preview & Download

Mahendra Master in Current Affairs March 2020 in English Download

Master in Current Affairs for all Competitive exams in Hindi

My Dear Student – BANK, SSC, SSC 10+2, RAILWAY, POLICE, UP POLICE, RAILWAY GOURP D, RAILWAY POLICE, CGL, VDO, CPO SI, SSC CGL RPF, BSF, CISF, ASI, UPSSSC, CTET, TET, UPPSC, UPSC, IAS, PCS,CDS,CAPF,UGC-NET,CPO,Competitive Exam या अन्य किसी भी परीक्षा की तैयारी में लगे है तो हमारे website – Learnwithexpert.Com पर visit करते रहें , ताकि आपको हमारे द्वारा नये Update आपको प्राप्त होते रहे ।।

Disclaimer: Learnwithexpert.com केवल Educational Purpose शिक्षा क्षेत्र के लिए बनाई गई है, तथा इस पर उपलब्ध कुछ पुस्तक Notes,PDF Material,Books का मालिक नहीं है, न ही बनाया और न ही स्कैन किया है। हम सिर्फ Internet पर पहले से उपलब्ध Link और Material प्रदान करते हैं। यदि किसी भी तरह से यह कानून का उल्लंघन करता है या कोई समस्या है तो कृपया हमें [email protected] पर Mail करें।

About the author

admin

Leave a Comment

x