Modern Indian History GK Question

Modern Indian History GK Question (आधुनिक भारत का इतिहास के महत्वपूर्ण प्रश्न)

Modern Indian History GK Question

जैसा कि आप जानते हैं कि Indian History GK Question और Modern Indian History GK Question Railway, SSC, Banking और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बहुत उपयोगी विषय हैं। सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए, भारतीय इतिहास एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है क्योंकि इस विषय से अक्सर प्रश्न पूछे जाते हैं। यहां, हमने Ancient History, Medieval History और Modern History से महत्वपूर्ण प्रश्नों और उत्तरों का आयोजन किया है। आप इन आधुनिक भारतीय इतिहास जीके प्रश्न और उत्तर की सहायता से आसानी से 2-3 अंक प्राप्त कर सकते हैं। आधुनिक भारतीय इतिहास के सामान्य ज्ञान के प्रश्नों की यह पोस्ट बहुत महत्वपूर्ण है।

Important  Modern Indian History GK Question जो बहुत से परीक्षा में पूछे जा चुके है ।

1. किसके काल में ‘बोर्ड ऑफ रेवन्यू’ की स्थापना हुई ?

✅Ans. हेस्टिंग्स के

2. किस अंग्रेज को प्रशासनिक सेवा का जनक कहा जाता है ?

✅Ans. कॉर्नवालिस को

3. कलकता में स्थित फोर्ट विलियम कॉलेज की स्थापना किसने की ?

✅Ans. लॉर्ड वेलेजली ने

4. टैंसी एक्ट या काश्तकारी अधिनियम कब लागू हुआ ?

✅Ans. 1822 में

5. बैरकपुर में सैन्य विद्रोह कब आरंभ हुआ ?

✅Ans. 1824 में

6. किस गर्वनर जनरल का कार्यकाल शिक्षा सुधारों के लिए माना जाता है ?

✅Ans. विलियम बैंटिंक

7. कलकत्ता मेडिकल कॉलेज की स्थापना कब और किसने की ?

✅Ans. 1835 ई., विलियम बैंटिंक ने

8. बालिका हत्या पर प्रतिबंध कब लगाया गया ?

✅Ans. 1830 में

9. किसे ‘भारतीय प्रेस का मुक्तिदाता’ कहा जाता है ?

✅Ans. लॉर्ड चाल्र्स मेटकॉफ को

10. ‘इनाम कमीशन’ की स्थापना किसने की ?

✅Ans. लॉर्ड डलहौजी ने

11. किस कर व्यवस्था के अंतर्गत किसानों से उपज का 50% वसूला जाता था ?

✅Ans. रैयतवाड़ी व्यवस्था

12. नरबलि प्रथा का अंत किस गवर्नर के काल में हुआ ?

✅Ans.लाॅड डलहौजी

13. भारत से ब्रिटेन की ओर ‘संपत्ति के अपवहन’ का सिद्धांत किसने प्रतिपादित किया ?

✅Ans. दादाभाई नौरोजी

14. भारत में अंग्रेजों की लूट किस महत्वपूर्ण घटना के बाद शुरू हुई ?

✅Ans. प्लासी के युद्ध के बाद

15. भारत में प्रथम रेलवे लाइन किसने बिछवाई ?

✅Ans. जार्ज क्लार्क

16. भारत में ब्रिटिश भू-राजस्व प्रणाली का अधिक लाभ किसे प्राप्त हुआ ?

✅Ans. जमींदार

17. किसके द्वारा बंगाल व बिहार में स्थाई बंदोबस्त का शुभारम्भ किया गया ?

✅Ans. लॉर्ड कॉर्नवालिस

18. रैयतवाडत्री व्यवस्था कब लागू की गई ?

✅Ans. 1820 ई.

19. पहली बार औपचारिक रूप से महालवाड़ी प्रथा कब लागू की गई ?

✅Ans. 1822 ई.

20. भगत सिंह को फांसी की सजा सुनाने वाला न्यायाधीश कौन था ?
✅Ans. जी.सी. हिल्टन

21. महात्मा गांधी के राजनीतिक गुरु कौन थे?
✅Ans. गोपाल कृष्ण गोखले

22. किस एक्ट को बिना अपील, बिना वकील तथा बिला दलील का कानून कहा गया?
✅Ans. रौलेट एक्ट

23. डंडा फौज का गठन किसने किया था?
✅Ans. चमनदीव (पंजाब)

24. निरंकारी आंदोलन की शुरूआत किसने की थी ?
✅Ans. दयालदास

25. सबसे कम उम्र में फांसी की सजा पाने वाला क्रांतीकारी कौन था ?
✅Ans. खुदीराम बोस

26. जलियावाला बाग हत्याकांड के विरोध में कैसर-ए-हिंद की उपाधी लेने से किसने मना कर दिया ?
✅Ans. महात्मा गांधी

27. गदर पार्टी की स्थापना किसने की थी ?
✅Ans. लाला हरदयाल, काशीराम

28. फॉरवर्ड ब्लॉक संस्था के संस्थापक कौन थे?
✅Ans. सुभाष चंद्र बोस

29. कांग्रेस का विभाजन कब व किन दलों में विभक्त हुई ?
✅Ans. 1907 नरम दल व गरम दल (सूरत अधिवेशन)

30. कांग्रेस के प्रथम मुस्लिम अध्यक्ष कौन थे ?
✅Ans. बदरुद्दीन तैयबजी

31. मराठा साम्राज्य के संस्थापक कौन थे ?
✅Ans. शिवाजी

32. शिवाजी द्वारा लगाए गए दो कर कौन से थे ?
✅Ans. चौथ, सरदेशमुखी

33. लम्पट मूर्ख किसे कहा जाता था ?
✅Ans. जहांदार शाह को

34. रंगीला बादशाह किसे कहा जाता था ?
✅Ans. मुहम्मदशाह को

35. ईरान का नेपोलियन किसे कहा गया ?
✅Ans. नादिरशाह को

36. मुगल दरबार में आने वाला प्रथम अंग्रेज कौन था ?
✅Ans. कैप्टन हॉकिन्स

37. गुरुमुखी लिपी का आरंभ किसने किया ?
✅Ans. गुरु अंगद ने

38. खालसा पंथ की स्थापना किसने की ?
✅Ans. गुरु गोविन्द सिंह ने

39. फोर्ट विलियम कॉलेज की स्थापना किसने की ?
✅Ans. लार्ड वेलेजली ने

40. भारत में पहली बार सार्वजनिक निर्माण विभाग की स्थापना किसने की ?
✅Ans. लार्ड डलहौजी ने

41. अजमेर में मेयो कॉलेज की स्थापना किसने की ?
✅Ans. लॉर्ड मेयो

42. भारत के उद्धारक की संज्ञा किसे दी गई ?
✅Ans. लॉर्ड रिपन

43. शिमला समझौता कब हुआ ?
✅Ans. 1945 ई.

44. स्वतंत्र भारत के प्रथम गवर्नर जनरल कौन था ?
✅Ans. लॉर्ड माउंटबेटन

45. तात्या टोपे का वास्तविक नाम क्या था ?
✅Ans. रामचन्द्र पांडुरंग

46. इंग्लैंड में भारतीय सुधार समिति की स्थापना किसने की ?
✅Ans. दादा भाई नौरोजी

47. जलियांवाला बाग हत्याकांड में जनरल डायर का सहयोग करने वाले भारतीय का नाम बताओ ? 
✅Ans. हंसराज

48. मेवाड़ में भील आंदोलन का नेतृत्व किसने किया?
✅Ans. मोतीलाल तेजावत

49. साइमन कमीशन को और किस नाम से जाना जाता है ?
✅Ans. वाइट मैन कमीशन

50. प्रथम गोलमेज सम्मेलन कब हुआ ?
✅Ans. 17 नवम्बर 1930 ई.

Some Important PDF Link for Competitive Exam

CCC Question Paper with Answer & Practice Sets Download PDF 2020
MSME Micro Small and Medium Enterprises
R S Aggarwal Reasoning Book PDF
15 practice sets Of CCC and Important Notes-Download in Hindi Free 2018
United Nations Organization question – संयुक्त राष्ट्र संगठन से संबंधित प्रश्न
Indian Honors Awards list PDF-भारतीय सम्मान और पुरस्‍कार
Indian Census Hindi PDF-भारत की जनसंख्या पर महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर
BEST TRICKY HISTORY EBOOK PDF NOTES IN HINDI
Indian Penal Code (IPC) History
Ethics and Human Interface (नीतिशास्त्र तथा मानवीय सह-संबंध) Free PDF Book
Coronavirus Symptoms Treatment & Risk full Details
NRC NPR CAB Bill Full Details in Hindi
EWS Full Form | EWS Full Form In Hindi | आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग
NCERT Full Form In Hindi Free PDF Book
Important Full Form list Educational Exams Banking Internet Others

Some Important Reasoning Ability Book

Important Book For Mathematics

Important Book for English

My Dear Student -BANK, SSC, SSC 10+2, RAILWAY, POLICE, UP POLICE, RAILWAY GOURP D, RAILWAY POLICE, CGL, VDO, CPO SI, SSC CGL RPF, BSF, CISF, ASI, UPSSSC, CTET, TET, UPPSC, UPSC, IAS, PCS,CDS,CAPF,UGC-NET,CPO,Competitive Exam या अन्य किसी भी परीक्षा की तैयारी में लगे है तो हमारे website – Learnwithexpert.Com पर visit करते रहें , ताकि आपको हमारे द्वारा नये Update आपको प्राप्त होते रहे ।।

Disclaimerlearnwithexpert.com केवल Educational Purposeशिक्षा क्षेत्र के लिए बनाई गई है, तथा इस पर उपलब्ध कुछ पुस्तक ,Notes, PDF Material,Books का मालिक नहीं है, न ही बनाया और न ही स्कैन किया है। हम सिर्फ Internet पर पहले से उपलब्ध Link और Material प्रदान करते हैं। यदि किसी भी तरह से यह कानून का उल्लंघन करता है या कोई समस्या है तो कृपया हमें Mail करें।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *