Hindi Grammar Notes Download – सामान्य हिन्दी से सम्बंधित सम्पूर्ण विवरण
Samanya Hindi PDF Notes Download – संघ लोक सेवा आयोग एवं विभिन्न राज्य लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित की जाने वाली परीक्षाओं हेतु हिन्दी प्रश्न पत्र एक अनिवार्य विषय के रूप में सम्मिलित है । परीक्षा की इसी प्रकृति को ध्यान में रखकर इस पुस्तक की रचना की गई है । Samanya Hindi PDF Notes Download जो की आने वाले सभी एग्जाम जैसे – UP POLICE COMPUTER OPERATOR,UPSSSC, SSC, SSC 10+2, BANK, SBI PO, UPSC, POLICE, CPO, IBPS PO,TET,CTET और अन्य प्रतियोगी परीक्षों के लिए भी बहुत ही उपयोगी और महत्वपूर्ण है।
अपठित अभ्यास (Unread Exercises)
पुस्तक के अपठित भाग में परीक्षा में पूछे गये अपठित गघाशों को वर्षक्रम के अनुसार संकलित किया गया है साथ ही प्रतियोगियों के हित में आवश्यक दिशा – निर्देश भी प्रस्तुत किये गये है ।
संक्षेपण (Condensation)
इस भाग में परीखान्तगर्त पूछे जाने वाले संक्षेपण सम्बन्धी प्रशनों के विषय में आवश्यक निर्देश सुझावों के अतिरिक्त हल कियें गये उत्तर दिये गये है ।
पल्लवन अथवा वृद्धिकरण (Pallavan or Enhancement)
इसके अन्तर्गत दिए गए वाक्य या वाक्यांश का विस्तार करना होता है । इसके लिए उदाहरण सहित नियम दिए गए है ।
अनुवाद (Translation)
इसमें हिन्दी से अंग्रेजी एवं अंग्रेजी से हिन्दी, दोनों प्रकार के अनुवाद परीक्षा हेतु अभ्यास एवं उदाहरण की दृष्टि से उपयोगी है ।
मुहावरे एवं लोकोक्तियाँ (Idioms and Phrases)
हिन्दी भाषा में मुहावरे और लोकोक्तियाँ का विशेष महत्व है । ये भाषा को सौन्दर्य प्रदान करने के लिये भी प्रस्तुत होते है । प्रस्तुत भाग में आमतौर पर प्रचलित प्रमुख मुहावरों एवं लोकोक्तियों की सूची यथेष्ट मात्रा में वर्गानुक्रम में संकलित की गई हैं ।
व्याकरण (Grammar)
यह पुस्तक का सर्वाधिक महत्वपूर्ण भाग है, जो हिन्दी भाषा का आधार भी है ।
राजनीतिक निबन्ध (Political Essay)
- राजनीतिक का अपराधीकरण
- भारत में आतंकवाद
- भारत में क्षेत्रीय दलों की भूमिका
- आण्विक शस्त्र और विश्व का भविष्य
- भारत और गुटनिरपेक्ष आंदोलन
- भारत का संसदीय लोकतंत्र – उसका भविष्य
- नैतिकता और राजनीति
- भारत – आज और कल
- खेलकूद और सरकारी नीतियाँ
सामाजिक एवं सांस्कृतिक निबन्ध (Social and Cultural Essay)
- दूरदर्शन – एक अभिशाप या वरदान
- भारत में जनसंख्या वृद्धि
- सार्वजनिक पुस्तकालय का महत्व
- मानव जीवन में पशुओं की भागीदारी
- पीढ़ी अंतराल
- भूल मनुष्य से होती है, क्षमा देवता करता है
- दहेज प्रथा अतीत और वर्तमान
- यदि चरित्र नष्ट हो गया तो सब कुछ नष्ट हो गया
- क्या ग्राम्य जीवन की अपेक्षा नगर का जीवन माम्य है
- कामकाजी महिलाओं की समस्याएँ
- देश में नवयुवकों पर चलचित्र का प्रभाव
- भारत में उच्च शिक्षा के माध्यम के रूप में प्रादेशिक भाषाएँ
- हमारी सास्कृतिक परम्परा का संरक्षण
- भारतीय गाँवों में बदलता जीवन
- अस्पृश्यता
- भ्रष्टाचार
- शिक्षा सबके लिए
आर्थिक निबन्ध (Economic terms Essay)
- धन से आराम की वस्तुएँ क्रय हो सकती है, सुख नहीं
- भीड़ भरा खरीद केन्द्र
- बेरोजगारी
- मेरे देश का भविष्य
- मंहगाई
- भारत में उदारीकरण
पर्यावरण संबंधी निबन्ध (Environmental Essay)
- वन संरक्षण का महत्व
- पृथ्वी ग्रह की सुरक्षा
- पर्यावरण – एक प्रश्नचिन्ह
- पर्यावरण एवं हिमालय
विविध निबन्ध
- दैनिक जीवन में विज्ञान की भागीदारी
- विज्ञान का सदुपयोग और दुरूपयोग
- मनुष्य प्रकृति की सवोत्तम कृति है
- वह व्यक्ति जिसका मैं सर्वाधिक प्रशंसक हूँ
- बलवान को निर्बल की सहायता करनी चाहिए
- काश बचपन लौट आता
- सारा विश्व मेरा देश और भलाई मेरा धर्म
- हर चमकने वाली चीज सोना नहीं होती
- साहित्य समाज का दर्पण है
- लोकप्रियता योब्यता की कसौटी के रूप में
- मैं भारत के भविष्य के संबंध में निरंतर आशावादी क्यों हूँ
- दैनिक जीवन में साहसिकता
व्याकरण
- वर्ण विचार
- संधि एवं संधि विच्छेद
- समास
- शब्द और शब्द भंडार
- शब्द रचना
- संज्ञा
- लिंग
- वचन
- कारक
- सर्वनाम
- विशेषण
- क्रिया
- काल
- वाच्य
- अव्यय (अविकारी शब्द)
- पदबंध
- वाक्य रचना
- पदक्रम
- अन्वय
- वाक्यगत अशुद्धियाँ
- शब्द शुद्धि वर्तनी शुद्धि
- विराम चिन्ह
- विपरीतार्थक शब्द
- पर्यायवाची शब्द
- सम्मोचरित शब्द
- अनेक शब्दों के लिए एक शब्द
- अनेकार्थी शब्द
- समानार्थक शब्दों में सूक्ष्म अंतर
General Hindi Grammar MCQ Questions –
1. आलंबन कितने प्रकार के होते हैं?
(A)2
(B)3
(C)4
(D)1
2. हिंदी भाषा बोली जाती है?
(A)फिजी
(B)त्रिनिदाद
(C)मॉरीशस
(D)उपरोक्त सभी
3. प्रत्यय कितने प्रकार के होते हैं?
(A)2
(B)3
(C)4
(D)8
4. ‘देहलता’ में निम्न में से कौन सा समास है?
(A)कर्मधारय समास
(B)बहुव्रीहि समास
(C)तत्पुरुष समास
(D)दिगु समास
5. कलई खुलना- मुहावरे का अर्थ निम्न विकल्पों में से कौन सा है?
(A)पॉलिश उतरना
(B)हराना
(C)भेद प्रकट होना
(D)विपत्ति में पड़ना
6. सन 1931 के पहले हिंदी फिल्में थी ?
(A)सवाक
(B)अभिनय रहीत
(C)रंगीन
(D)मूक
7. सच्चिदानंद हीरानंद वात्स्यायन ‘अज्ञेय’ है?
(A)कहानीकार
(B)उपन्यासकार
(C)उक्त सभी
(D)कवि
8. प्रारूपण’ का पर्यायवाची है ?
(A)आलेखन
(B)संक्षेपण
(C)पल्लवन
(D)व्यवहारिक आलेख
9. निम्नलिखित में हिंदी साहित्य की आधुनिकतम विधा है?
(A)उपन्यास
(B)रिपोतार्ज
(C)कहानी
(D)कविता
10. रानी राजस्थानी भाषा को कहते हैं?
(A)मेवाड़ी
(B)मालवी
(C)पिंगल
(D)डिंगल
11. निम्नलिखित में शुद्ध वाक्य हैं ?
(A)तुम पढ़ो अथवा चुपचाप बैठो
(B)वह कब आ रहे है
(C)कृपया 1 दिन का अवकाश देने की कृपा करें
(D)तुम तुम्हारा काम करो, मैं मेरा करूंगा
12. पंडित कामता प्रसाद गुरु है ?
(A)व्याकरणाचार्य
(B)वेदतत्व चिंतक
(C)पौराणिक गुरु
(D)कथाकार
13. जहॉं उपमेय में अनेक उपमानों की शंका होती है,वहा प्रयोग हुआ अलंकार है ?
(A)यमक
(B)श्लेष
(C)भ्रांतिमान
(D)संदेह
14. निम्न में से कौन प्रेमचंद की एक प्रसिद्ध रचना है ?
(A)पंच-परमेश्वर
(B)उसने कहा था
(C)ताई
(D)खड़ी बोली
15. रामकथा पर आधारित काव्य है?
(A)आत्मजयी
(B)अन्गिलीक
(C)भूमिजा
(D)रश्मिरथी
16. आकाश गंगा का पर्यायवाची शब्द है ?
(A)मंदाकिनी
(B)सुर नदी
(C)स्वर्ग नदी
(D)उपरोक्त सभी
17. आशीर्वाद में कौन सी संधि है?
(A)गुण संधि
(B)व्यंजन संधि
(C)विसर्ग संधि
(D)इनमें से कोई नहीं
18. हिन्दी वर्णमाला में वर्णमाला में व्यंजनों की संख्या कितनी है?
(A)33
(B)32
(C)35
(D)36
19. सूरदास के काव्य किस भाषा में है ?
(A)अवधि
(B)ब्रज भाषा
(C)मैथिली
(D)बुंदेली
20. हिंदी का पहला महाकाव्य है ?
(A)पदमावत
(B)पृथ्वीराज रासो
(C)प्रियप्रवास
(D)उपरोक्त में से कोई नहीं
Samanya Hindi PDF Notes Download
General Hindi Notes PDF For All Competitive Exam
हिन्दी से सम्बन्धित महत्वपूर्ण PDF (Important PDF related to Hindi) –
- Hindi Language Important PDF
- General Hindi Notes for Competitive Exams
- Hindi Notes For All Competitive Exams
- Hindi Grammar PDF Free Download
- सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिये हिंदी के सम्पूर्ण नोट्स
- सामान्य हिन्दी By Lucent Publication PDF Free Download
- Most Useful Idioms And Phrases List PDF Download
- Hindi Grammar Notes Free PDF Book
- Books And Authors GK प्रमुख लेखक एवं उनके रचनाएँ
- हिंदी व्याकरण और साहित्य Notes in PDF
- सामान्य हिन्दी Handwritten Notes PDF
- Samanya Hindi Vyakaran Most Important Question PDF
- सामान्य हिंदी PDF By Aaditya Publication For Pre and Mains
- Arihant सामान्य हिंदी
My Dear Student -BANK, SSC, SSC 10+2, RAILWAY, POLICE, UP POLICE, RAILWAY GOURP D, RAILWAY POLICE, CGL, VDO, CPO SI, SSC CGL RPF, BSF, CISF, ASI, UPSSSC, CTET, TET, UPPSC, UPSC, IAS, PCS,CDS,CAPF,UGC-NET,CPO,Competitive Exam या अन्य किसी भी परीक्षा की तैयारी में लगे है तो हमारे website – Learnwithexpert.Com पर visit करते रहें , ताकि आपको हमारे द्वारा नये Update आपको प्राप्त होते रहे ।।
Disclaimer: Learnwithexpert.com केवल Educational Purpose शिक्षा क्षेत्र के लिए बनाई गई है, तथा इस पर उपलब्ध कुछ पुस्तक Notes,PDF Material,Books का मालिक नहीं है, न ही बनाया और न ही स्कैन किया है। हम सिर्फ Internet पर पहले से उपलब्ध Link और Material प्रदान करते हैं। यदि किसी भी तरह से यह कानून का उल्लंघन करता है या कोई समस्या है तो कृपया हमें [email protected] पर Mail करें।