SSC Full Form | SSC क्या हैं? | SSC Exam की तैयारी कैसे करे
SSC Full Form:- आज हम आपको SSC से जुड़ी हूई सारी जानकारी देने वाले हैं जो कि आपके बहुत ही काम आने वालाी हैं क्योकि आप सभी सभी प्रतियोगी परिक्षाओं कि तैयारी तो करते ही होगें और उनमें से ही एक SSC की भी आप तैयारी कर ही रहे होगें । और अगर आप जिसकी भी तैयारी कर रहें है और उसके बारे में पूरी जानकारी न हो तो आपकी पूरी तैयारी अधूरी रह जाती है। तो डरने की बात नही हैं जैसे कि आप सभी को पता ही होगा कि हम प्रतिदिन आपके लिए प्रतियोगी परिक्षाआों जूड़ी हूई महत्वपूर्ण जानकारिया लेके आते ही रहते हैं जो कि आपको किसी भी प्रतियोगी परिक्षा में सफलता दिलाने में बहुत ही मदद करती हैं तो ऐसे ही आज हम आपको SSC के बारे में विस्तार से बताने वाले हैं।
SSC क्या हैं?
SSC Full Form In English
SSC का फुल फॉर्म होता है “Staff Selection Commission“. इसकी स्थापना 4 नवम्बर 1975 में की गयी थी. शुरुआत में इसका नाम Subordinate Services Commission जिसे 1977 में बदलकर Staff Selection Commission कर दिया गया.
SSC के द्वारा सरकार से जुड़ी B और C ग्रेड की भर्तिया निकाली जाती हैं. SSC के द्वारा हर साल विभिन्न तरह की Exams ली जाती हैं जिससे लाखो लोगो को सरकारी नौकरिया मिलती हैं. SSC के द्वारा विभिन्न विभागों में नौकरिया दिलाई जाती हैं. हमने आपको SSC की जो फुल फॉर्म बताई हैं वह आधिकारिक और सर्वमान्य हैं.
S : Staff
S : Selection
C : Department
SSC हर तरह के समुदायों के लिए नौकरियां निकालती हैं चाहे बात 12वीं पास किये हुए व्यक्ति की हो या फिर किसी Post Graduate की हो.
SSC Full Form In Hindi
SSC को हिंदी में ‘कर्मचारी चयन आयोग‘ कहा जाता हैं जो की Staff Selection Department का शुद्ध हिंदी परिवर्तन हैं. SSC जैसा सिस्टम केवल भारत में ही नहीं है बल्कि लगभग हर देश में इस तरह के सिस्टम मौजूद हैं. यह एक माध्यम हैं जिसके जरिये देश की सरकारी व्यवस्था को सम्भालने के लिये लोगो को भर्ती किया जाता हैं।
SSC Full Form In Hindi- कर्मचारी चयन आयोग
SSC Full Form In English- Staff Selection Commission
SSC में कौन-कौन से Exams होते है
-SSC Combined Graduate Level Exam (SSC CGL)
-SSC Combined Higher Secondary Level Exam (SSC CHSL)
-Junior Engineer
-Junior Hindi Translator
-SSC Multitasking
-Central Police Organization
-Stenographer
SSC Exams और SSC Post Name की जानकारी
हम आपकी जानकारी के लिए बता दे की SSC कई तरह के एग्जाम लेती है और एग्जाम पास करने के बाद हमे कई तरह की पोस्ट प्राप्त करने का अवसर प्रदान करती है। तो चलिए जानते है इन एग्जाम और पोस्ट के बारे में
SSC Combined Graduate Level Exam (SSC CGL)
जैसे की नाम से पता लग रहा है यह एग्जाम वह Student दे सकते है जिन्होंने अपनी Graduation पूरी कर ली है। यह एग्जाम चार स्टेज में लिया जाता है।
Tier-1. – Computer Based Examinations
Tier-2. – Computer Based Examinations
Tier-3. – Pen and Paper Mode
Tier-4. – Computer proficiency Test/ Skill Test
यह एग्जाम Tier-1,Tier-2, Tier-3 हर Student के लिए जरुरी है जबकि Tier-4 उनको को देना पड़ता है जिनकी पोस्ट में Computer Typing की आश्यकता होती है।
Tier-1 Subject
–Gerneral intelligence and Reasoning
-Gerneral Awareness
-Quantitative Aptitude
-English Comprehension
Tier-2 Subject
-Quantitative Abilities
-English language and Comprehension
-Statistics
-Gerneral Study (finance & economics)
Tier-3 Subject
-Pen and Paper Mode
SSC CGL Post Name List
1. Assistant Audit Officer
2. Inspector Examiner (CBEC)
3. Income Tax Inspector (CBDT)
4. Assistant (MEA)
5. Central Excise Inspector (CBEC)
6. Preventive Officer Inspector (CBEC)
7. Assistant Enforcement Officer (AEO)
8. Assistant (CVC)
9. Assistant (AFHQ)
10. Assistant (Ministry of Railway)
11. Assistant (Intelligence Bureau)
12. Assistant Section Officer (CSS)
13. Sub Inspectors (CBI)
14. Assistant (Other Ministries)
15. Divisional Accountant (CAG)
16. Inspector (Narcotics)
17. Assistant (Other Ministries)
18. Sub Inspectors (NIA)
19. Statistical Investigator
20. Inspector (Dept. of Post)
21. Sub-Inspector (Central Bureau of Narcotics)
22. Auditor C&AG
23. Auditor CGDA
24. Auditor CGA
25. Tax Assistant CBEC
26. Tax Assistant CBDT
27. Accountant/ Junior Accountant Offices under C&AG
28. Accountant/ Junior Accountant Offices under CGA & others
29. Senior Secretariat Assistant
30. Compiler (Registrar General of India)
SSC Combined Higher Secondary Level Exam (SSC CHSL)
जो Student 12th class की परीक्षा पास कर चुके है वह SSC CHSL का Exam दे सकते है मलतब यह पेपर बारवीं कक्षा पास करने के बाद सरकारी नौकरी की इच्छा रखने वाले इस परीक्षा को दे सकते है। यह एग्जाम तीन स्टेज में लिया जाता है।
Tier-1. – Computer Based Examination
Tier-2. – Descriptive Paper
Tier-3. – Typing Test / Skill Test
SSC CHSL Subject
-English Language
-Gerneral intelligence
-Quantitative Aptitude
-Gerneral Awareness
SSC CHSL Post Name List
1. Postal Assistant (PA)/ Sorting Assistant (SA)
2. Data Entry Operator (DEO)
3. Lower Division Clerk (LDC)
4. Court Clerk (CC)
Junior Engineer(JE)
यह एग्जाम वही Student दे सकते है जिनके पास इंजीनियरिंग में डिप्लोमा और BTech होती है। यह एग्जाम देकर आप जूनियर इंजीनियर के पद पर काम कर सकते है। इसमें आपको दो पेपर देने पड़ते है।
Paper-1. – Computer Based Mode
Paper-2. – Written Examination
Junior Engineer Subject
-General Intelligence Reasoning
-General Awareness
Junior Hindi Translator(JHT)
इस परीक्षा को पास करने के लिए आपको हिंदी और English दोनों भाषाओं का ज्ञान होना चाहिए यह पेपर देकर आप हिंदी अनुवादक पद पर काम कर सकते है। इसके लिए आपको दो पेपर देने पड़ते है।
Paper-1. – Computer Based Mode
Paper-2. – Descriptive Paper
Junior Hindi Translator Subject
-General Hindi
-General English
-Translation and Essay
SSC Multitasking
अगर अपने 10 कक्षा की परीक्षा पास कर ली है तो आप सरकारी नौकरी पाने के लिए SSC Multitasking का एग्जाम दे सकते है इसके लिए आपको दो पेपर देने पड़ते है जिसके बाद आप SSC multi tasking staff के लिए चुने जाते है।
Paper-1. – objective Type paper
Paper-2. – Descriptive Type Paper
SSC Multitasking Subject
-General Intelligence And Reasoning
-General Awareness
-Quantitative Aptitude
-English Language
SSC Multi Tasking Post Name List
1. Multi-tasking (Non-technical) Staff
2. Group “C” Non-gazetted
3. Non-ministerial Post
Central Police Organization(CPO)
CPO मतलब Central Police Organization जैसे की नाम से ही पता लग रहा है कि यह भारतीय केंद्र सरकार द्वारा पुलिस कर्मचारियों को चयन करने की प्रकिया है। इस एग्जाम को देने के लिए Graduation की degree होनी चाहिए। जो लोगों पुलिस में जाने की इच्छा रखते है उनके लिए यह एग्जाम महत्वपूर्ण है। इसके लिए आपको दो पेपर देने पड़ते है जो Computer Based होते है।
Central Police Organization(CPO) Subject
-General Intelligence And Reasoning
-General knowledge and Gerneral Awareness
-Quantitative Aptitude
-English Comprehension
Central Police Organization(CPO) Post Name List
1. Sub-Inspector in Delhi Police
2. Sub-Inspector BSF
3. Sub-Inspector CISF
4. Sub-Inspector CRPF
5. Sub-Inspector ITBPF
6. Sub-Inspector SSB
7. Assistant Sub-Inspector CISF
Stenographer
Stenographer यानी आशुलिपि जो एक ऐसी प्रकिया है जिसमे सामान्य लेखन की तुलना में अधिक तेजी से लिखने के लिए छोटे-छोटे प्रतीकों का इस्तेमाल किया जाता है। Stenographer C और D Grade के एग्जाम की श्रेणी में आता है। यह Computer Based एग्जाम होता है जिसमे आपको निम्नलिखित विषयों की आवश्यकता होती है।
-General Intelligence And Reasoning
-Gerneral Awareness
-English Language and Comprehension
How To Preparation for SSC Exam
दोस्तो SSC – Staff Selection Commission की तैयारी आप नीचे दिए गये POINTS के आधार पर कर सकते है इससे आपको एक अंदाज़ा हो जायेगा कि आपको SSC Exam की तैयारी किस प्रकार करनी है .
1.शुरू से ही आपको अपना एक time table बना लेना है और उसी के हिसाब से अपनी दिनचर्या व्यतीत करनी है .
2.आपको पिछले वर्षों के exam papers को देखना है और उसे solve करने की कोशिश करे इससे आपको एक अंदाज़ा मिल जायेगा कि आपका पेपर किस प्रकार से आयेगा .
3.आपको daily newspaper भी पढ़ना है जिससे कि आपको जनरल नॉलेज बनी रहे .
4.तैयारी करते समय अपने पास एक मार्कर भी रखे और जब भी आपको कोई important चीज़ मिले उसे मार्क करते जाये .
5.पढ़ाई के साथ-साथ आपको अपनी health पर भी ध्यान देना है तभी आप अच्छी तरह से पढ़ भी पायेंगे .
6. आपको परिक्षा के लिए हर समय तैयार रहना चाहिए ।
You may Also Like This:-
- CRPF Full Form | CRPF क्या हैं? | CRPF के बारे में पूरी जानकारी
- NGO Full Form | NGO क्या है? | NGO के बारे में पूरी जानकारी
-
NDA Full Form | NDA क्या हैं ? | NDA के बारे में जाने विस्तार से
- ISRO full form | ISRO क्या हैं ? | ISRO के बारे में पूरी जानकारी
- CRPF Full Form | CRPF क्या हैं? | CRPF के बारे में पूरी जानकारी
दोस्तो आप सबको हमारे द्वारा दी गई SSC Full Form की जानकारी कैसी लगी आप हमको Comment Box में Comment करके जरूर बताये जिससे का हम आपके लिए ऐसे ही और भी महत्वपूर्ण जानकारियाँ आपके साथ शेयर कर सके धन्यवाद।
जरुर पढ़ें :- दोस्तों अगर आपको किसी भी प्रकार का सवाल है या ebook की आपको आवश्यकता है तो आप निचे comment कर सकते है. आपको किसी परीक्षा की जानकारी चाहिए या किसी भी प्रकार का हेल्प चाहिए तो आप comment कर सकते है. हमारा post अगर आपको पसंद आया हो तो अपने दोस्तों के साथ share करे और उनकी सहायता करे.