Ebook GK/GS Other Study Material SSC

State Wise Static Gk Hindi PDF-सभी राज्यो के एक साथ

इस book में आपको latest GS के सारे QUESTIONS मिल जायेगे इसमें सभी राज्यो के Important questions answers दिए गए है जो कि आपके होने वाले EXAMS जैसे RAILWAY,BANK,UPP POLICE ,SSC CPO SI,RO,ARO आन्य सभी EXAMS की तैयारी जो भी STUDENTS कर रहे हैं उन STUDENTS के लिए यह बहुत ही IMPORTANT हैं अगर आप इसको पढ़ते हैं तो आपको GS,GK के QUESTIONS से डरने की कोई भी जरूरत नही हैं।आप इसको State Wise Static Gk Hindi PDF को जरूर DOWNLOAD करे और पढ़े ।आप इस बुक को नीचे दिए गये DOWNLOAD BUTTON को CLICK करके DOWNLOAD कर सकते हैं।

इन्हे भी देखे:-Important Full Form list Educational Exams Banking Internet Others

इन्हे भी देखे:-Latest current affairs 2018 In India Hindi PDF Download

🔥TODAY’S One Liner Current GK🔥

Q-1. सुप्रीम कोर्ट ने अयोध्या में मस्जिद में नमाज पढ़ने के मामले की अगली सुनवाई किस तारीख को करने का निर्णय सुनाया है?
a. 3 अक्टूबर  State Wise Static Gk Hindi PDF,
b. 29 अक्टूबर  State Wise Static Gk Hindi PDF,
c. 12 दिसंबर   State Wise Static Gk Hindi PDF,
d. 28 दिसंबर   State Wise Static Gk Hindi PDF,

A-b. 29 अक्टूबर
विवरण: सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि वह 29 अक्टूबर से अयोध्या मामले की सुनवाई विषय के गुण एवं दोष के आधार पर करेगा.

Q-2. उपराष्ट्रपति एम. वैंकया नायडू द्वारा हाल ही में कहां स्मार्ट सिटी एक्सपो-2018 का उद्घाटन किया गया?
a. जयपुर    State Wise Static Gk Hindi PDF,
b. नई दिल्ली   State Wise Static Gk Hindi PDF,
c. नागपुर    State Wise Static Gk Hindi PDF,
d. चंडीगढ़   State Wise Static Gk Hindi PDF,

A-a. जयपुर  
विवरण: उपराष्ट्रपति एम. वैंकया नायडू ने हाल ही में जयपुर में स्मार्ट सिटी एक्सपो-2018 का उद्घाटन किया. इसमें 20 देशों के प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं.

Q-3. वित्तीय समावेश (एफआई) पहल के अंतर्गत वित्त मंत्री अरुण जेटली द्वारा किस मोबाइल एप्प का उदघाटन किया गया?
a. धन बल
b. जन धन दर्शक
c. जन जन धनी
d. लक्ष्मी मोबाइल एप्प

A-b. जन धन दर्शक
विवरण: वित्त मंत्रालय ने एमएसएमई के लोन प्लेिटफॉर्म को लेकर बड़ा फैसला किया है. बैंकिंग सुविधाओं को आसान बनाने के लिए जनधन दर्शक एप्पम लॉन्च किया है.

Q-4. हाल ही में जारी ह्यूमन कैपिटल रैंकिंग में किस देश को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है?
a. फ़िनलैंड
b. स्वीडन
c. स्विट्ज़रलैंड
d. फ्रांस

A-a. फ़िनलैंड
विवरण: द लांसेट पत्रिका में प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार ह्यूमन कैपिटल रैंकिंग में फ़िनलैंड प्रथम स्थान पर है जबकि भारत को 158वां स्थान हासिल हुआ है.

Q-5. महात्मा गांधी की 150वीं जयंती मनाने के लिए कौन-सा भारतीय राज्य सरकार ने 2 अक्टूबर को पेंशन योजना शुरू करेगा?
a. बिहार
b. पंजाब
c. असम
d. तमिलनाडु

A-c. असम
विवरण: मुख्यमंत्री सरबानंद सोनोवाल द्वारा राज्य कैबिनेट की बैठक में फैसला लिया गया कि असम सरकार 2 अक्टूबर को राज्य में सार्वभौमिक पेंशन योजना शुरू करेगी.

Q-6. निम्नलिखित में से कौन-सा देश नवंबर 2018 में इंटरफेथ एलायंस फोरम की मेजबानी करेगा?
a. कुवैत
b. सूडान
c. सऊदी अरब
d. संयुक्त अरब अमीरात

A-d. संयुक्त अरब अमीरात
विवरण: संयुक्त अरब अमीरात 19 व 20 नवंबर को राष्ट्र की राजधानी अबू धाबी में इंटरफेथ एलायंस फोरम की मेजबानी करेगा.

Q-7. भारतीय दंड संहिता की किस धारा के तहत विवाहेतर संबंध को अपराध नहीं ठहराते हुए सुप्रीम कोर्ट ने उसे रद्द कर दिया है?
a. धारा 497
b. धारा 343
c. धारा 121
d. धारा 288

A-a. धारा 497
विवरण: सुप्रीम कोर्ट ने फैसले में स्त्री और पुरुष के बीच विवाहेतर संबंध से जुड़ी IPC की धारा 497 को गैर-संवैधानिक करार दे दिया है.

Q-8. हाल ही में केन्द्रीय ने मेडिकल काउंसिल ऑफ़ इंडिया को भंग किया, इसके स्थान पर किसकी अध्यक्षता में बनाई गई सात सदस्यों की समिति इसका कार्य देखेगी?
a. डॉ. के.के. अग्रवाल
b. डॉ. एस. के. नायक
c. डॉ. वी.के. पॉल
d. डॉ. जी. एच. वर्धन

A-c. डॉ. वी.के. पॉल
विवरण: नेशनल मेडिकल कमीशन (एनएमसी) बिल के संसद से पास होने तक सात सदस्यीय कमेटी एमसीआई का कामकाज देखेगी. डॉ. वी.के. पॉल को इसका चेयरमैन बनाया गया है.

Q-9. हाल ही में हवा से हवा में मार करने वाली किस स्वदेश निर्मित मिसाइल का सुखोई विमान से सफल परीक्षण किया गया?
a. नाग
b. अर्जुन
c. आकाश
d. अस्त्र

A-d. अस्त्र
विवरण: वायु सेना ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए देश में ही बनी हवा से हवा में मार करने वाली अस्त्र मिसाइल का सुखोई-30 लड़ाकू विमान से सफल परीक्षण किया.

Q-10. भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ-साथ किस देश के राष्ट्र प्रमुख को संयुक्त रूप से चैंपियंस ऑफ़ अर्थ अवार्ड से सम्मानित किया गया?
a. अमेरिका (डोनाल्ड ट्रम्प)
b. इमैनुएल मैक्रों (फ्रांस)
c. बेंजामिन नेतन्याहू (इज़राइल)
d. थेरेसा मे (इंग्लैंड)

A-b. इमैनुएल मैक्रों (फ्रांस)
विवरण: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों को 26 सितंबर 2018 को संयुक्त राष्ट्र के सर्वोच्च पर्यावरण सम्मान, ‘चैंपियंस ऑफ द अर्थ’ पुरस्कार से सम्मानित किया गया.

इन्हे भी देखे:-General knowledge PDF Best Hindi Books Download Free

State Wise Static Gk Hindi PDF Download- Clcik here

आशा करता हू कि हमारे द्वारा दी गई सभी जानकारी आपको अच्छी लगी होगी और आपको अपने प्रतियोगी परिक्षा कि तैयारी करने में भी मदद मिलेगी।दोस्तों इस book में आप को Competitive exam में अब तक के पूछे गए सभी प्रकार के Question मिल जायेंगे || आप कर competitive exam की तैयारी कर रहे हैं तो ये book आप के लिए बहुत ही important हैं आप के लिए , और अगर आपको ये सभी जानकारी अच्छी लगी हो तो Comment Box में जाकर हमें Comment करके जरूर बतायें जिससे कि हम इसी तरह प्रतिदिन आपके उज्जवल भविष्य के लिए कुछ न कुछ लाते रहें।

[su_highlight background=”#0d0f0f” color=”#f5f7fc”]इन्हे भी जाने:-[/su_highlight]

ध्यान दे : नीचे दिए गए Facebook, Whatsapp बटनके माध्यम से आप इसे Share भी कर सकते है, और अगर आपको किसी भी प्रकार की Ebook,pdf,notes,syllbus,exam paper, हमारे COMMENT Box में जाकर हमें COMMENT करें।

Disclaimer: sarkaritips.com केवल Educational Purposeशिक्षा क्षेत्र के लिए बनाई गई है, तथा इस पर उपलब्ध कुछ पुस्तक ,Notes,PDF Material,Books का मालिक नहीं है, न ही बनाया और न ही स्कैन किया है। हम सिर्फ Internet पर पहले से उपलब्ध Link और Material प्रदान करते हैं। यदि किसी भी तरह से यह कानून का उल्लंघन करता है या कोई समस्या है तो कृपया हमें Mail करें।

About the author

admin

Leave a Comment

x