BANK SSC

THE SENTENCE AND ITS TYPES

THE SENTENCE AND ITS TYPES – बैंकिंग और एसएससी परीक्षा की तैयारी में शामिल किसी भी उम्मीदवार के लिए English Grammar का ज्ञान होना आवश्यक है। इन परीक्षाओं में देखे गए व्याकरण संबंधी प्रश्नों को हल करने के लिए वाक्य संरचना की समझ होनी चाहिए। THE SENTENCE AND ITS TYPES सें परीक्षा में हमेशा इस विषय से मुख्य रूप से एक या दो प्रश्न पूछे जाते हैं।

THE SENTENCE AND ITS TYPES

THE SENTENCE AND ITS TYPES

SENTENCE (वाक्य) – शब्दों का वह समूह जिसमें पूर्ण भाव व्यक्त हो, वाक्य (Sentence) कहलाता है।
(A combination of words that makes a complete sense is called a sentence.)
लिखते अथवा बोलते समय शब्दों का प्रयोग किया जाता है। प्राय: इन शब्दों का प्रयोग समूह में किया जाता है, जैसे–

  • A bird flies in the sky. एक पक्षी आकाश में उड़ता है।
  • The sun rises in the east. सूर्य पूरब में उगता है।
  • January is the coldest month of the year. जनवरी वर्ष का सबसे ठंडा महीना होता है।

TYPES OF SENTENCES 

Sentence पाँच प्रकार के होते हैं-
(1) Assertive Sentences (विधिसूचक अथवा घोषणा वाले वाक्य)
(2) Interrogative Sentences (प्रश्नसूचक वाक्य)
(3) Imperative Sentences (आज्ञासूचक, नियोजक, प्रार्थना तथा कर्त्तव्यबोधक वाक्य)
(4) Exclamatory Sentences (विस्मयसूचक वाक्य)
(5) Optative Sentences (इच्छासूचक वाक्य)।

(1) Assertive Sentences – इन वाक्यों में सूचना, घटना अथवा घोषणा का ज्ञान होता है । जैसे –

  • We ought to obey our elders. (हमें अपने बड़ों का कहना मानना चाहिए।)
  • I worked hard. (मैंने कठिन परिश्रम किया।)
  • Subhash was no coward. (सुभाष कायर नहीं था।)
  • The sun is not cold. (सूर्य ठण्डा नहीं होता है।)

वाक्य (i) व (ii) में सकारात्मक सूचना है अत: ये वाक्य Affirmative हैं।
वाक्य (i) व (iv) में नकारात्मक सूचना है अत: ये वाक्य Negative हैं। इस प्रकार हम देखते हैं कि Assertive Sentence दो प्रकार के होते हैं-

(a) Affirmative या Positive Sentence (स्वीकारात्मक वाक्य)
(b) Negative Sentence (नकारात्मक वाक्य)।

(a) Affirmative Sentences में किसी घोषणा अथवा कार्य के होने की सूचना प्राप्त होती है, जैसे-

  • We won the match. (हमने मैच जीत लिया।)
  • I wrote a letter to my mother. (मैंने अपनी माता को एक पत्र लिखा।)
  • Meerut is a beautiful city. (मेरठ एक सुन्दर नगर है।)
  • Ruchi invited her friends. (रुचि ने अपनी सहेलियों को आमन्त्रित किया।)

(b) Negative Sentence में नकारात्मक सूचना प्राप्त होती है, जैसे-

  • I never drink tea. (मैं चाय कभी नहीं पीता हूँ।)
  • She does not dance. (वह नाचती नहीं है।)
  • I did not beat him. (मैंने उसे नहीं पीटा।)
  • The robber was not caught. (डाकू पकड़ा नहीं गया।)

(2) Interrogative Sentences – जिस वाक्य में प्रश्न पूछा जाता है, Interrogative कहलाता है। ये वाक्य दो प्रकार के होते हैं-

(a) वे वाक्य जो क्रिया से आरम्भ होते हैं, जैसे-

  • Will you come? (क्या तुम आओगे?)
  • Does he play? (क्या वह खेलता है?)

(b) वे वाक्य जो प्रश्नसूचक शब्दों से आरम्भ होते हैं, जैसे-

  • Where do you live? (तुम कहाँ रहते हो?)
  • What do you do? (तुम क्या करते हो?)

(3) Imperative Sentences – जिस वाक्य में आज्ञा, विनती, प्रार्थना, परामर्श अथवा इच्छा का ज्ञान होता है, Imperative कहलाता है। जैसे-

  • Do not let him go. (उसे जाने मत दो।)
  • Please sit down. (कृपया बैठ जाइए।)
  • Never abuse. (कभी गाली मत दो।)
  • Excuse me. (मुझे क्षमा कीजिए।)

Imperative Sentence में कर्ता (You) छिपा होता है अर्थात् उसे लिखा नहीं जाता है।

(4) Exclamatory Sentences – जिस वाक्य में आश्चर्य, कौतूहल, दुःख, पश्चात्ताप, प्रशंसा, हर्ष, घृणा आदि भावनाएँ प्रकट होती हैं, Exclamatory कहलाता है, जैसे-

  • How beautiful you are! (तुम कितनी सुन्दर हो!)
  • What a shame! (कितनी शर्मनाक बात है!)
  • What a lovely rose ! (कितना सुन्दर गुलाब है!)

(5) Optative Sentences – जिस वाक्य में इच्छा प्रकट होती है, Optative कहलाता है, जैसे-

  • May you live long! (आप दीर्घायु हो!)
  • May God help me! (ईश्वर मेरी मदद करे!)

THE SENTENCE AND ITS TYPES EXERCISE

Read the following sentences and name them whether they are Assertive Interrogative, Imperative Exclamatory or Optative –

1. The children play a match.
2. What a fine catch!
3. May God bless you!
4. What are you doing?
5. Never tell a lie.
6. Please help me.
7. Let me sleep now.
8. Get of my room.
9. How hot the tea is!
10. May you stand first!
11. Sit here, please.
12. Ashish is a famous engineer.
13. Live and let live.
14. Are you O.K. ?
16. What does your father do?

POINTS TO REMEMBER

  • प्रत्येक वाक्य Capital letter से आरम्भ होता है।
  • Assertive sentence तथा Imperative sentence के अन्त में Full stop (.) लगाया जाता है।
  • Interrogative sentence के पश्चात् Mark of Interrogation (?) लगाया जाता है।
  • Optative sentence तथा Exclamatory Sentence के अन्त में Mark of Exclamation (!) लगाया जाता है ।

Disclaimer :-  learnwithexpert.com does not claim this book, neither made nor examined. We simply giving the connection effectively accessible on web. In the event that any way it abuses the law or has any issues then sympathetically mail us.

About the author

admin

Leave a Comment

x