UP Police Special Gk PDF Book
प्रिय छात्रों, आज सभी छात्रों के लिए हम UP Gk (General Knowledge) के साथ साथ UP Police Special Gk PDF Book की PDF शेयर कर रहे है | उत्तर प्रदेश से सम्बन्धित सामान्य ज्ञान के सारे महत्वपूर्व प्रश्न इस PDF में दिए हुए है |
UP Police Constable Syllabus – यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती अधिसूचना 2018 के अनुसार, इस साल इस पद के लिए 49568 रिक्तियां हैं। यहां आप नवीनतम यूपी पुलिस कांस्टेबल सिलेबस और परीक्षा पैटर्न 2018 के बारे में पूरी जानकारी देंगे। यहां आप परीक्षा पैटर्न के अलावा चयन प्रक्रिया और यूपी पुलिस कांस्टेबल 2018 भर्ती परीक्षा के विषय-वार सिलेबस के बारे में पूरी जानकारी जानेंगे।
UP Police Constable Selection Process –
- लिखित परीक्षा ( Written Exam )
- दस्तावेज़ सत्यापन और शारीरिक मानक परीक्षण ( Document Verification and Physical Standards Test )
- शारीरिक दक्षता परीक्षा ( Physical Efficiency Test )
- मेडिकल टेस्ट और अंतिम सूची ( Medical Test and Final List )
पुरुष उम्मीदवारों के लिए शारीरिक मानक (Physical Standard for Male )
- न्यूनतम ऊंचाई:
- सामान्य / ओबीसी – 168 सेमी
- एससी / एसटी – 160 सेमी
- छाती:
- सामान्य / ओबीसी –
- साधारण – 79 सेमी और विस्तारित – 84 सेमी
- एससी / एसटी –
- साधारण – 77 सेमी और विस्तारित – 82 सेमी
नोट: उम्मीदवारों को कम से कम 5 सेमी तक अपनी छाती का विस्तार करने में सक्षम होना चाहिए।
- महिला उम्मीदवारों के लिए शारीरिक मानक:
- ऊंचाई:
- सामान्य / ओबीसी – 152 सेमी
- एससी / एसटी – 147 सेमी
- वजन: 40 किलो
Up Police GK Question Answer in Hindi –
प्रश्न=01.रेलवे बजट को प्रथम बार कब आम बजट से प्रृथक किया गया था।
(अ) 1919
(ब) 1921
(स) 1935
(द) 2016
(ब)
प्रश्न=02.वित्त विधेयक का प्रकार नहीं है।
(अ) अनुच्छेद 110
(ब) अनुच्छेद 117(1)
(स) अनुच्छेद 117(2)
(द) अनुच्छेद 117(3)
(स)
प्रश्न=03.सबसे ज्यादा समय तक लोकसभा अध्यक्ष कौन रहे थे।
(अ) गणेश वासुदेव मावलंकर
(ब) नीलम संजीव रेड्डी
(स) जी.एम.सी.बालयोगी
(द) बलराम जाखड़
(द)
इन्हें भी देखें – UP Polytechnic Previous Year Paper PDF Book
प्रश्न=04. आम बजट मे मांगे होती हैं।
(अ) 101
(ब) 109
(स) 117
(द) 129
(ब)
प्रश्न=05.अवरोही क्रम मे निम्न राज्यों का लोकसभा सीटों की कुल संख्या के अनुसार सही क्रम हैं।
(1) केरल
(2)असम
(3) राजस्थान
(4) ओडिशा
(5) तेंलागना।
कूट:-
(अ) 3,4,5,1,2.
(ब) 3,5,4,1,2.
(स) 3,1,4,2,5
(द) 3,4,1,5,2.
(द)
प्रश्न=06. निम्न में से कौन सा वह प्रमुख सिद्धांत है जिस पर संसदीय प्रणाली कार्य करती हैं
(अ) संसद की सर्वोच्चता
(ब) कार्यपालिका का विधायिका के प्रति उत्तरदायित्व
(स) न्यायपालिका की सर्वोच्चता
(द) शक्ति के पृथक्करण का सिद्धांत
(ब)
इन्हें भी देखें – Atlas Of India Free PDF Book For all Competitive exam
प्रश्न=07. लोकसभा की सामान्य अवधि बढ़ाई जा सकती है?
(अ) संसद द्वारा पारित अधिनियम से
(ब) उच्चतम न्यायालय के आदेश से
(स) भारत के राष्ट्रपति के आदेश से
(द) भारत के प्रधानमंत्री के आदेश से
(अ)
प्रश्न=08. भारतीय संविधान का कौन सा अनुच्छेद संसद को राज्य सूची के किसी विषय पर विधि निर्माण की शक्ति प्रदान करता है?
(अ) अनुच्छेद 115
(ब) अनुच्छेद 116
(स) अनुच्छेद 226
(द) अनुच्छेद 249
(द)
प्रश्न=09. संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक के लिए निर्दिष्ट विधेयक पारित किया जाता है?
(अ) सामान्य बहुमत से
(ब) दो तिहाई बहुमत से
(स) तीन चौथाई बहुमत द्वारा
(द) कुल सदस्य संख्या के पूर्ण बहुमत द्वारा
(अ)
प्रश्न=10. बजट पारित करने की अवस्थाओं का उचित क्रम है?
(अ) साधारण वाद विवाद, अनुदान मांगों पर मतदान ,वित्त बिल, विनियोग बिल
(ब) साधारण वाद विवाद ,अनुदान मांगों पर मतदान, विनियोग बिल ,वित्त बिल
(स) विनियोग बिल, वित्त बिल, साधारण वाद विवाद ,अनुदान मांगों पर मतदान
(द) वित्त बिल, विनियोग बिल, साधारण वाद-विवाद ,अनुदान मांगों पर मतदान
(ब)
इन्हें भी देखें – Letest Yukti Current Affairs 2019 Free PDF Book
प्रश्न=11. निम्न में से कोनसा सही है
1 तारांकित प्रश्नों के उत्तर मौखिक दिये जाते है
2 तारांकित प्रश्नों के बाद पूरक प्रश्न पूछे जाते हैं
3 अतारांकित प्रश्नों के बाद पूरक प्रश्न नहीं पूछे जाते हैं
4 अल्प सूचना के प्रश्नों के उत्तर मौखिक दिये जाते है
(अ) 1,2,3
(ब) 1,2,3,4
(स) 1,3,4
(द) 1,2,4
(ब)
प्रश्न=12.निम्न में से कोनसा सुम्मेलित नही हैं ।
(अ) तारांकित प्रश्न की सूची-हरे रंग की
(ब) अतारांकित प्रश्नों की सूची- सफेद रंग की
(स) अल्प सूचना के प्रश्नों की सूची-पीले रंग की
(द) प्राइवेट प्रश्नोंकी सूची-पीले रंग की
(स)
प्रश्न=13.ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के बारे में कौनसा कथन सही नहीं है ।
(अ) इसका उल्लेख प्रक्रिया नियमों में हैं
(ब) यह भारतीय नवाचार है
(स) यह 1954 में अस्तित्व में आया
(द) इसके लिए 50 सदस्यो का समर्थन आवश्यक है
(द)
प्रश्न=14.सरकारी विधेयक के बारे में कोनसा कथन गलत है ।
(अ) इसे संसद में मंत्री द्वारा पेश किया जाता है
(ब) संसद द्वारा इसके पारित होने की पूरी उम्मीद होती है
(स) इसे पेश करने के लिए सात दिनों का नोटिस होना चाहिए
(द) इसे पेश करने के लिए एक माह का नोटिस होना चाहिए
(द)
प्रश्न=15.लोकसभा द्वारा कार्य पालिका को दिया गया ब्लैंक चैक होता है ।
(अ) अनुपूरक अनुदान
(ब) अपवाद अनुदान
(स) प्रतयानुदान
(द) अधिक अनुदान
(स)
प्रश्न=16. लोक लेखा समिति का कार्यकाल कितने समय का होता है
(अ) 1 वर्ष
(ब) 2वर्ष
(स) 3वर्ष
(द) 5 वर्ष
(अ)3
इन्हें भी देखें – Paramount GS Class Note PDF Book
प्रश्न=17. अनुमान समिति में कितने सदस्य होते हैं
(अ) 25
(ब) 30
(स) 35
(द) 40
(ब)
प्रश्न=18. किस समिति का उल्लेख भारतीय संविधान में है
(अ) लोक लेखा समिति
(ब) राजभाषा समिति
(स) प्राक्कलन समिति
(द) संयुक्त संसदीय समिति
(ब)
प्रश्न=19. लोक लेखा समिति अपना रिपोर्ट किसको सौंपती है
(अ) सीएजी (CAG)
(ब) राष्ट्रपति को
(स) स्पीकर को
(द) संसद को
(स)
प्रश्न=20. सांसदों के विशेषाधिकार का उल्लेख किस अनुच्छेद में किया गया है
(अ) 102
(ब) 104
(स) 105
(द) 106
(स)
इन्हें भी देखें – Police Special GK & Current Affairs PDF Book
प्रश्न=21. लोकसभा की पहली बैठक कब हुईं थीं
अ 13/05/1952
ब 13/04/1952
स12/05/1952
द 12/04/1952
प्रश्न=22- वर्तमान समय मे संघशासित प्रदेश से
लोकसभा के लिये कितने सदस्य चुनें जाते है
अ 20
ब 21
स 13
द 12
प्रश्न=23 ऐंग्लो इंडियन को किस अनुच्छेद के अंतर्गत परिभाषित किया गया हैं
अ 81
ब 80
स 366
द 331
प्रश्न=24 लोकसभा के ऐंग्लो इंडियन सीट का वर्णन किस अनुच्छेद के अंतर्गत आता है
अ 81
ब 366
स 331
द 331(1)
प्रश्न=25- किस अनुच्छेद के अंतर्गत राज्य सभा के लिए सदस्य मनोनीत होते हैं
अ 80
ब 80(1)
स 80(2)
द 80(3)
इन्हें भी देखें – UP Police Constable Model Paper PDF Book
UP Police Special Gk PDF Book Download
[su_button url=”https://drive.google.com/file/d/1XUovooB9V5_GEMLJ4H1pNL83R9-t_-Mu” style=”flat” size=”12″ wide=”yes”]Download PDF Now[/su_button]
Uttar Pradesh (UP) Special Tricky Gk Live Preview
My Dear Student -BANK, SSC, SSC 10+2, RAILWAY, POLICE, UP POLICE, RAILWAY GOURP D, RAILWAY POLICE, CGL, VDO, CPO SI, SSC CGL RPF, BSF, CISF, ASI, UPSSSC, CTET, TET, UPPSC, UPSC, IAS, PCS,CDS,CAPF,UGC-NET,CPO,Competitive Exam या अन्य किसी भी परीक्षा की तैयारी में लगे है तो हमारे website – Learnwithexpert.Com पर visit करते रहें , ताकि आपको हमारे द्वारा नये Update आपको प्राप्त होते रहे ।।
Disclaimer: Learnwithexpert.com केवल Educational Purpose शिक्षा क्षेत्र के लिए बनाई गई है, तथा इस पर उपलब्ध कुछ पुस्तक Notes,PDF Material,Books का मालिक नहीं है, न ही बनाया और न ही स्कैन किया है। हम सिर्फ Internet पर पहले से उपलब्ध Link और Material प्रदान करते हैं। यदि किसी भी तरह से यह कानून का उल्लंघन करता है या कोई समस्या है तो कृपया हमें [email protected] पर Mail करें।