UPSC Full Form | UPSC का full from क्या है? | UPSC की पूरी जानकारी
UPSC Full Form:- Union Public Service Commission होता है यह जानने के बाद हम इसकी history के बारे में जानेंगे UPSC एक संघ है जिसके द्वारा Grade A, Grade B, और Grade C अधिकारियों का चयन किया जाता है UPSC कहां से आया है और इसका गठन कब हुआ हम पहले इसके बारे में जानते हैं। UPSC पहले Psc के नाम से जाना जाता था जिसका गठन आजादी के पहले 1926 किया गया था। लेकिन जब देश आजाद हुआ तो 1950 में PSC नाम को बदलकर UPSC रख दिया गया पर इसके बाद UPSC में अधिकारियों का और विस्तार किया गया था।
आज इंडिया के लाखों लोग UPSC exam को हर साल face करते हैं। जिसके द्वारा IAS, IPS के अलावा IFOS जैसी नौकरियां पाते हैं इतना ही नहीं UPSC के द्वारा total 24 exams conduct करवाये जाते हैं जिनकी list नीचे दी गई है । UPSC इंडिया का सबसे कठिन exams में से exam एक है और इसे clear करना बहुत ही कठिन है हम detail में जानते हैं कि UPSC के द्वारा किन-किन पोस्ट को प्राप्त किया जा सकता है इसके लिए एक नीचे complete list दी गई है जिसे आप पढ़ सकते हैं। UPSC Full Form
Subjects and Syllabus of UPSC Examination
दोस्तों आपने UPSC Full Form In Hindi & meaning की जानकारी ले ली अब आपको इसके विषय & इसका पाठ्यक्रम क्या है इसके बारे में बताते है. तो आगे पढ़िए :
हर सरकारी exam की तरह UPSC examination की तैयारी करने का भी एक सेट pattern है जिसको follow करके candidate exam के लिए आसानी से तैयार हो सकता है.
UPSC examination को मोटे तौर पर दो भागों में बांटा गया है: UPSC Preliminary और UPSC Mains.
लेकिन इसमें इंटरव्यू को मिलकर exam को तीन भागों में कराया जाता हैं.
- Preliminary Examination ( यह Objective Exam होता है. )
- Mains Examination ( यह Subjective Exam होता है. )
- Personal Interview ( यह Verbal Exam होता है. )
संघ लोक सेवा आयोग / UPSC examination का written exam 9 अलग अलग exams में होता है. इसमें से 2 qualifying exam paper होते हैं और बाकी सात ranking exams होते है:
Group A– इस exam paper में candidate available options में से कोई एक Indian language select कर सकता है जिसके बारे में exam होना है. Marks- 300
Group B– यह paper English का qualifying test होता है. Marks- 300
- Paper 1- यह एक Essay Writing exam paper होता है. Marks- 250
- Paper 2- यह General Studies का Ist Part होता है. इसके अंतर्गत: Indian heritage और culture, world history और Geography तथा society के बारे में पूछा जाता है. Marks- 250
- Paper 3- यह General Studies exam का IInd part होता है. इसके अंतर्गत: Governance, constitution, polity, social justice, और international relations आते हैं. Marks-250
- Paper 4- यह General Studies का IIIrd part होता है. इसके अंतर्गत: Technology, economic development, biodiversity, environment, security और disaster management जैसे topic आते हैं. Marks- 250
- Paper 5- यह General Studies का IVth Part होता है. इसके अंतर्गत: Ethics, integrity, और aptitude आते हैं. Marks-250
- Papers 6 और 7- यह 2 exam papers candidate द्वारा select किये गए 2 subjects पर होता है. Marks- प्रत्येक पर 250 अंक
Select करने के लिए कई सारे Optional subjects होते हैं जैसे:
Optional Subjects of Union Public Service Commission exams:
- Agriculture
- Animal Husbandry और Veterinary Science
- Anthropology
- Botany
- Chemistry
- Civil Engineering
- Commerce and Accountancy
- Economics
- Electrical Engineering – B Tech full form in Hindi
- Geography
- Geology
- Indian History
- Law –
- Management –
- Mathematics –
- Mechanical Engineering
- Medical Science
- Philosophy
- Physics
- Political Science और International Relations
- Psychology
- Public Administration
- Sociology
- Statistics
- Zoology
Eligibility Criteria for UPSC – वांछनीय योग्यता
UPSC Examination का eligibility criteria कुछ इस प्रकार है:
Nationality:
1) IAS, IFS और IPS jobs के लिए candidate के पास भारतीय नागरिकता होना अनिवार्य है.
2) IRS और Other services के लिए Candidate:
a) भारत का नागरिक हो (Indian Citizen).
b) या फिर वह Pakistan, Myanmar, Sri Lanka, Kenya, Uganda, Tanzania, Zambia, Malawi, Zaire, Ethiopia या Vietnam से आया हुआ एक ऐसा व्यक्ति हो जो कि भारत में सदैव के लिए बसने के इरादे से आया हो.
Educational Qualification:
UPSC Exam को देने वाले Candidate के पास ये सारी चीजें होना अनिवार्य है:
1) Central, State University से पास हो चुकी एक Graduation / Bachelor Degree.
2) एक Degree जो कि Private या Regular मिली हो.
Age Limit:
1) Exam दे रहे Candidate की उम्र कम से कम 21 वर्ष होनी चाहिए.
2) Candidate अगर General Category से belong करता है तो उसकी अधिकतम उम्र 32 वर्ष होती है.
3) अगर Candidate OBC Category से है तो ये Limit 35 वर्ष हो जाती है और SC और ST Category के लिए ये Limit 37 वर्ष होती है.
Maximum Numbers of Attempts for UPSC Exam:
1) General category के candidates के लिए: 4
2) OBC category के candidates के लिए: 7
3) SC या ST Category के Candidates के लिए Number of Attempts Unlimited (असीमित) होते हैं.
Important Facts about UPSC Examination
- UPSC exam प्रत्येक वर्ष तीन भागों में होता है: (a) Prelims (b) Mains (c) Interview
- UPSC CSE Examination देने के लिए आपका भारतीय नागरिक होने जरूरी है.
- Union Public Service Commission Exam देने के लिए आपका Graduate होना अनिवार्य है.
- संघ लोक सेवा आयोग (UPSC full form) भारत की सबसे बड़ी Civil Service Exam कराने वाली संस्था है.
- प्रत्येक वर्ष 5 लाख से ज़्यादा Candidate UPSC Exam को देते हैं.
- Union Public Service Commission Exam की तैयारी करने में कम से कम 1 वर्ष का समय लगता है.
- यू.पी.एस.सी Examination के लिए Current Affairs सबसे महत्वपूर्ण विषय हैं.
- संघ लोक सेवा आयोग द्वारा Civil Services के लिए Examination प्रत्येक वर्ष कराये जाते हैं.
- इस Examination को पास करने के लिए आपमें अख़बार पड़ने की रुचि होनी चाहिए.
- इसके Examination के Interview को Bharat का सबसे कठिन Interview Test माना जाता है.
Scope After Passing Out Union Public Service Commission (UPSC full form) Examination
UPSC Examination को पास करने के बाद दो प्रकार की jobs मिलती हैं:
Group A Services:
इसमे नीचे दी गयी सारी jobs civil services के अंतर्गत आती हैं :
1) भारतीय प्रशासनिक सेवा / Indian Administrative Service (IAS)
2) भारतीय विदेश सेवा / Indian Foreign Service (IFS)
3) भारतीय पोलिस सेवा / Indian Police Service (IPS)
4) Indian P & T Accounts & Finance Service
5) Indian Audit and Accounts Service
6) Indian Revenue Service
7) Indian Defence Accounts Service
8) Indian Revenue Service (I.T.)
9) Indian Ordnance Factories Service (Assistant Works Manager और Administration)
10) भारतीय डाक सेवा / Indian Postal Service
11) Indian Civil Accounts Service
12) Indian Railway Traffic Service
13) Indian Railway Accounts Service
14) Indian Railway Personnel Service
15) Indian Railway Protection Force (Assistant Security Commissioner)
16) Indian Defence Estates Service
17) Indian Information Service (Junior Grade)
18) Indian Trade Service, Group ‘A’ (Gr. III)
19) Indian Corporate Law Service
Group B Services:
- Armed Forces Headquarters Civil Service (Section Officer’s Grade).
- Delhi, Andaman और Nicobar द्वीप समूह, Lakshadweep, Daman & Diu and Dadra & Nagar Haveli में Civil Service and Police Service.
- Pondicherry Civil Service & Police Service.
Best 10 Institutions for the Preparation of UPSC Examination
भारत में आज हज़ारों ऐसे Private Institutions हैं जो कि UPSC Examination की preparation करवाते हैं पर उनमें से बहुत ही कम ऐसे हैं को की असल में सही ढंग से तैयारी करवाते हैं. नीचे ऐसे ही top 10 institutions के नाम दिए गए हैं जो कि UPSC Preparation के लिए मशहूर हैं:
- Rau’s IAS Study Circle, Places: Delhi, Jaipur, Bangalore
- Chanakya IAS Academy, Place- Delhi
- ALS IAS Academy, Place- Delhi
- Vajiram and Ravi’s IAS Academy, Place- Delhi
- Brilliant Tutorials India, Place- Delhi
- Vision IAS, Place- Delhi, Indore
- Kautilya Academy, Place- Delhi, Indore
- Elite Academy, Place-Mumbai
- Astitva I.C.S., Place- Jaipur
- Sathya IAS Academy, Place- Chennai
Importance of UPSC in India
UPSC Examination को पास करना एक बहुत मुश्किल काम है. हर कोई UPSC Exam को pass नहीं कर सकता इसलिए उसे Clear करने वालों को कई सारे फायदे मिलते हैं जैसे:
- भारत की Civil Service जैसी सर्वोच्च पद पर काम करने का मौका.
- जनता की सेवा करने का मौका.
- बेहतर तरीके से अपना और अपने लोगों के जीवन का निर्माण करने का मौका.
- एक पूरे जिले की कई सारी जरूरी जिम्मेदारी निभाने का मौका.
- और आखिर में एक बेहतर वेतन वाली नौकरी करने का मौका.
UPSC Important Notes Download PDF Books
- UPSC Syllabus PDF Prelims & Mains Download 2020
- Ethics Complete Book in Hindi For UPSC Exams – नीतिशास्त्र
- UPSC Civil Services Exam Syllabus Pre And Mains PDF Book Download
- UPSC Civil Services General Science Exam Book Hindi Free
- UPSC Current Affairs Hindi Booklet Dhyeya IAS 2018
आशा करता हू कि हमारे द्वारा दी गई सभी जानकारी आपको अच्छी लगी होगी और आपको अपने प्रतियोगी परिक्षा कि तैयारी करने में भी मदद मिलेगी।| आप कर competitive exam की तैयारी कर रहे हैं , और अगर आपको ये सभी जानकारी अच्छी लगी हो तो Comment Box में जाकर हमें Comment करके जरूर बतायें जिससे कि हम इसी तरह प्रतिदिन आपके उज्जवल भविष्य के लिए कुछ न कुछ लाते रहें।
जरुर पढ़ें :- दोस्तों अगर आपको किसी भी प्रकार का सवाल है या ebook की आपको आवश्यकता है तो आप निचे comment कर सकते है. आपको किसी परीक्षा की जानकारी चाहिए या किसी भी प्रकार का हेल्प चाहिए तो आप comment कर सकते है. हमारा post अगर आपको पसंद आया हो तो अपने दोस्तों के साथ share करे और उनकी सहायता करे.
Disclaimer :- sarkaritips.com does not claim this book, neither made nor examined. We simply giving the connection effectively accessible on web. In the event that any way it abuses the law or has any issues then sympathetically mail us.