UPSSSC Forest Guard Solved Paper 2019 PDF Book

Hello Friends ! बहुत ही सुनहरा मौका है UPSSSC Forest Guard 2019 में आयी है कुल 655 पदों पर भर्ती जिसके लिए हम आपके लिए UPSSSC Forest Guard Solved Paper 2019 PDF Book की Free बुक लाये हैं जिसें पढ़ कर आप अपनी Forest Guard की भर्ती में सफलता प्राप्त कर सकते है इसमें आपको UPSSSC Forest Guard Previous Year के प्रश्नों पर यह Model Paper आधारित हैं साथ ही अन्य भर्ती जैसे – SSC, सयुक्त हायर सेकेंडरी (10 +2) परीक्षा, स्नातक स्तरीय परीक्षा, सीपीओ (CPO) परीक्षा तथा मल्टीटास्किंग एवं स्टेनोग्राफर आदि एक दिवसीय परीक्षाओ के लिए विशेष और महत्वपूर्ण हैं  त्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग,लखनऊ द्वारा वनरक्षक की भर्तीयां आयी हुयी हैं जिसकी तैयारी के लिये आज हम आपके लिए वनरक्षक की स्मपूर्ण तैयारी के लिये आप सभी के लिए पुस्तक लाये हैं ।।

UPSSSC Selection Process 2019 पदों के लिए Forest Guard और Wildlife Guard 3 अलग-अलग राउंड में किए गए। इसलिए सभी उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा में भाग लेने की आवश्यकता है। लिखित परीक्षा योग्य उम्मीदवारों को आगे की चयन प्रक्रिया में ले जाया जाएगा। UPSSSC Forest Guard Exam Syllabus 2019 को जाने बिना अच्छे अंक हासिल करना असंभव है। तो उम्मीदवार दिए गए UPSSSC फॉरेस्ट गार्ड सिलेबस 2019 को डाउनलोड करें और अच्छे अंक प्राप्त करें।

UPSSSC Forest Guard Exam Pattern 2019 – 

  • लिखित परीक्षा बहुविकल्पीय (MCQs) वस्तुनिष्ठ प्रकार की होगी।
  • इसमें कुल 180 अंकों के 180 प्रश्नों का एक समग्र पेपर होगा।
  • परीक्षा की समय अवधि 02:00 घंटे (120 मिनट) होगी।
  • प्रत्येक प्रश्न एक अंक का होता है।
UPSSSC Forest Guard and Wildlife Guard Exam Pattern 2019
Name Of the Subject/ Part Number Of Questions/ Number Of Marks Duration Of Time
Part-I: Hindi Insight & Writing Ability 80 2 hours (120 Minutes)
Part-II: General Knowledge 50
Part-III: General Intelligence Test 50
Total 180
Exam Type: Objective Multiple Choice Questions

प्रश्न1. अधिसूचना का प्रयोग किस क्षेत्र में नही किया जाता ?
a. नियम
b. आदेश
c. कर्तव्य ✔


d. अधिकार

प्रश्न2. दो प्राणियों तथा वस्तुओं के बीच तुलना की जाती है तो क्रिया किस रूप में दिखाई पड़ती है ?
a.मूलावस्था
b. पूर्ववस्था
c. उतरावस्था ✔
d. उत्रमावस्था

प्रश्न3. कौन सी प्राचीन भाषा नही है ?
a. अपभ्रंश
b. पंजाबी ✔
c. प्राकृत
d. संस्कृत

प्रश्न4. कुंदन का पर्यायवाची होगा ?
a. हेम ✔
b. दुश्मन
c. मतंग
d. स्वजन

प्रश्न5. Drowning man catches a straw का अर्थ है ?
a. डूबने वालों को तिनका सहारा देता है
b. डूबने वालों को भगवान बचाता है
c. डूबने को तिनके का सहारा ✔
d. डूबने वाला खुद को बचाने को संघर्ष करता है

प्रश्न6. कौन सा अधिकरण तत्पुरूष समास का नही है ?
a. पुरुषोतम
b. देशाटन
c. कुलश्रेष्ठ
d. धर्मभ्रष्ट  ✔

प्रश्न7. पंजाब में हिन्दी का प्रचार किसने किया ?
a. सदलमिश्र
b. श्रद्धाराम फुल्लोरी ✔
c. लल्लू लाल
d. राजा राम मोहन राय

प्रश्न8. सफलता न मिलने पर दुखी होना को क्या कहते है ?
a. क्षोभ  ✔
b. दया
c. दुख
d. कृपा

प्रश्न9. कौन सी बोली बिहारी की नही है ?
a. भोजपुरी
b. मगही
c. जयपुरी ✔
d. मैथिली

प्रश्न10. दाँत काटी रोटी का अर्थ क्या है ?
a. गहरी दोस्ती  ✔
b. प्रतिवाद करना
c. गहरी दुश्मनी
d. पीछे पड़ना

प्रश्न11. कौन सा फारसी शब्द नही है ?
a. मलीदा
b. पैमाना
c. इस्तीफा ✔
d. तनख्वाह

प्रश्न12. कौन सा पद विकृत नही होता ?
a. संज्ञा
b. अव्यय ✔
c. विशेषण
d. क्रिया

प्रश्न13. समास के पदों को अलग करने को क्या कहा जाता है ?
a. विच्छेद
b. बदलाव
c. विग्रह ✔
d. विभक्ति

प्रश्न14. Grass on other side always looks greener, इसका हिन्दी अर्थ है ?
a. दूर के ढोल सुहावने लगते है ✔
b. पेड़ धरती को सुंदर बनाते है
c. परिवर्तन प्रकृति का नियम है
d. जीवन मात्र ही संघर्ष पूर्ण है

UPSSSC Forest Guard Solved Paper 2019 PDF Book Download

[su_button url=”https://drive.google.com/file/d/14Hw5cziF9Eon3Du4J12lMzzLCBL4t0hp” style=”flat” size=”12″ wide=”yes”]Download PDF Now[/su_button]

You Also See This –                 14000+ Objective General Knowledge PDF IN English

World Geography PDF Book IN Hindi (विश्व का भूगोल)

Maths Shortcut Trick PDF For All Competitive Exam

UPSSSC VDO FREE PDF BOOK – ग्राम विकास अधिकारी पीडीएफ बुक

My Dear Friends -BANK, SSC, SSC 10+2, RAILWAY, POLICE, UP POLICE, RAILWAY GOURP D, RAILWAY POLICE, CGL, VDO, CPO SI, SSC CGL RPF, BSF, CISF, ASI, UPSSSC, CTET, TET, UPPSC, UPSC, IAS, PCS,CDS,CAPF,UGC-NET,CPO, NDA,Competitive Exam या अन्य किसी भी परीक्षा की तैयारी में लगे है तो हमारे website – Learnwithexpert.Com पर visit करते रहें , ताकि आपको हमारे द्वारा नये Update आपको प्राप्त होते रहे ।।

Disclaimer: Learnwithexpert.com केवल Educational Purpose शिक्षा क्षेत्र के लिए बनाई गई है, तथा इस पर उपलब्ध कुछ पुस्तक Notes,PDF Material,Books का मालिक नहीं है, न ही बनाया और न ही स्कैन किया है। हम सिर्फ Internet पर पहले से उपलब्ध Link और Material प्रदान करते हैं। यदि किसी भी तरह से यह कानून का उल्लंघन करता है या कोई समस्या है तो कृपया हमें [email protected] पर Mail करें

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *