World Geography PDF Book IN Hindi (विश्व का भूगोल)

Dear Friends ! –Learnwithexpert.com में आपका स्वागत है कि आज हम आपके लिये World Geography PDF Book IN Hindi (विश्व का भूगोल) लेकर के आए है जो की आने वाले सभी एग्जाम जैसे – UP POLICE COMPUTER OPERATOR,UPSSSC, SSC, SSC 10+2, BANK, SBI PO, UPSC, POLICE, CPO, IBPS PO,TET,CTET और अन्य प्रतियोगी परीक्षों के लिए बहुत ही उपयोगी और महत्वपूर्ण है आपको World Geography PDF Book IN Hindi (विश्व का भूगोल) में आपको भूगोल के अनेक खण्ड जैसे सौरमण्डल,सूर्य,ग्रहों की जानकारी,पृथ्वी,चंद्रमा,क्षुद्रग्रह,धूमकेतु एवं उल्का,देशान्तर,अक्षांश,विषुवत रेखा/भूमध्य रेखा,चट्टाने आदि बहुत से महत्वपूर्ण Chapter इसमें है ।।कुछ प्रश्न जो इस प्रकार से हैं –

प्रश्न-1.भारत में निम्नलिखित में से कौन सा अधिनियम वन्यजीवों को संरक्षण प्रदान करता है ?
(अ) वन्यजीव संरक्षण अधिनियम 1972 ✔


(ब) वन संरक्षण अधिनियम 1982
(स) पर्यावरण संरक्षण अधिनियम 1996
(द) पश्चिम बंगाल वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1959

प्रश्न-2. खाद्य श्रंखला में मानव है ?
(अ) एक निर्माता
(ब) केवल प्राथमिक उपभोक्ता
(स) केवल द्वितीयक उपभोक्ता
(द) प्राथमिक तथा द्वितीयक उपभोक्ता ✔

प्रश्न-3.भारत का प्रथम राष्ट्रीय उद्यान कौन सा है ?
(अ) सिमलीपाल नेशनल पार्क
(ब) कार्बेट नेशनल पार्क ✔
(स) कान्हा नेशनल पार्क
(द) पेरियार नेशनल पार्क

प्रश्न-4.पर्यावरण प्रकृति पुस्तक के लेखक है ?
(अ)टांसले
(ब)ए.एन.स्ट्रेहलर
(स)पार्क
(द)एण्ड्री गाउडी ✔

प्रश्न-5.चिपको आन्दोलन किस वर्ष प्रारम्भ हुआ?
(अ)1974 में
(ब)1971 में
(स)1972 मे
(द)1973 में  ✔

प्रश्न-6.एप्पिको आन्दोलन किस राज्य मे चलाया गया ?
(अ)पं.बंगाल
(ब)उo प्रदेश
(स)कर्नाटक ✔
(द)केरल

प्रश्न-7.विश्व वन्य जीव कोष की स्थापना कब की गई ?
(अ)1967 में
(ब)1960 में
(स)1961 में ✔
(द)1964 में

प्रश्न-8.भारत के किस एकमात्र सम्राट ने पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा दिया?
(अ)अशोक महान ✔
(ब)शाहजहाँ
(स) अकबर
(द) औरंगजेब

प्रश्न-9.’ऐचा’ नामक घास पाई जाती है?
(अ)केवलादेव में ✔
(ब)सरिष्का में
(स)दर्रा में
(द)मरूउद्यान में

प्रश्न-10.राष्ट्रीय मरु उद्यान किस नाम से जाना जाता है?
(अ)वनस्पति पार्क
(ब)वन्य जीव उद्यान
(स)घास क्षेत्र पार्क
(द)जीवाश्म उद्यान ✔

प्रश्न-11.राष्ट्रीय वन अनुसंधान संस्थान कहा स्थित है?
(अ)मसूरी
(ब)नई दिल्ली
(स)नागपुर
(द)देहरादून ✔

14000+ Objective General Knowledge PDF IN English

प्रश्न-12.स्थानीय वनस्पति का संग्रह क्या कहलाता है?
(अ)हेर्बेरियम ✔
(ब)सभागार
(स)सेनिटेरियम
(द)प्लेरेंटेरियम

RRB Office Assistant Practice Book PDF IN English

प्रश्न-13.’वुड फॉसिल्स पार्क’ कहा पर स्थित है?
(अ)मुकन्दरा पार्क
(ब)केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान
(स)राष्ट्रीय मरु उद्यान ✔
(द)सरिस्का नेशनल पार्क

प्रश्न-14.गजनेर वन्यजीव अभ्यारण्य राजस्थान के कोनसे जिले में स्थित है?
(अ)चुरू
(ब)सीकर
(स)हनुमानगढ़
(द)बीकानेर ✔

प्रश्न-15.राजस्थान ने अपनी वन नीति क़ईज़ वर्ष में अपनाई?
(अ)2010 ✔
(ब)2015
(स)2006
(द)2007

IAS Polity Class Note In Hindi For Civil Services

प्रश्न-16.वन नीति के अनुसार कितना प्रतिशत क्षेत्र वनों से आच्छादित होना चाहिए?
(अ)15%
(ब)25%
(स)33% ✔
(द)20%

प्रश्न-17.भारतीय वन सर्वेक्षण की रिपोर्ट के अनुसार, द्विवर्षीय मूल्यकान अवधि 2013-15 में राज्य वनाच्छादित क्षेत्र में वर्द्धि दर्ज की गई है?
(अ)500 वर्ग किमी.
(ब)150 वर्ग किमी.
(स)85 वर्ग किमी. ✔
(द)100 वर्ग किमी.

Pariksha vani Geography PDF free – Download 

  • भारत का भूगोल – इस भाग में भौतिक, आर्थिक एवं सामाजिक भूगोल से सम्बंधित प्रश्न होंगे.
  • स्थिति व सीमायें
  • देश की चतुद्रिक सीमा बिंदु
  • स्थलीय सीमाओं पर स्थित भारतीय राज्य
  • पडोसी देशो के मध्य सीमा विस्तार
  • शीर्ष पांच क्षेत्रफल वाले राज्य
  • शीर्ष पांच भौगोलिक, क्षेत्र वाले जिले
  • भारत राजनितिक
  • भू-आकृतिक इकाइयां
  • भारत के प्रमुख दरें
  • प्रमुख पठार
  • तटीय मैदान
  • भारत के द्वीप
  • प्रमुख नदियाँ
  • भारत – दक्षिण-पश्चिम मानसून के आगमन की सामान्य तिथियाँ
  • प्राकृतिक वनस्पति
  • मिटटी के प्रमुख प्रकार
  • भारतीय कृषि
  • भारत की प्रमुख बहुउद्देशीय परियोजनाएं
  • जनसँख्या
  • भारत में परिवहन

भूगोल से संबंधित महत्वपूर्ण परीक्षापयोगी शब्दावली

Geography Notes by B L Chaudhary in Hindi

World Geography PDF Book IN Hindi (विश्व का भूगोल) Download

Book Name World Geography PDF Book IN Hindi (विश्व का भूगोल)
Pages 34
Size 2 MB
Quality Excellent
Format PDF
Language Hindi
Credits Ghanta Chakra Publication

Important Geography Question & Answer PDF Book

[su_button url=”https://drive.google.com/file/d/13akmgfkWWtCH27Vbyx9B8QMv-gD_ccaK” style=”flat” size=”12″ wide=”yes”]Download PDF Now[/su_button]

My Dear Friends -BANK, SSC, SSC 10+2, RAILWAY, POLICE, UP POLICE, RAILWAY GOURP D, RAILWAY POLICE, CGL, VDO, CPO SI, SSC CGL RPF, BSF, CISF, ASI, UPSSSC, CTET, TET, UPPSC, UPSC, IAS, PCS,CDS,CAPF,UGC-NET,CPO, NDA,Competitive Exam या अन्य किसी भी परीक्षा की तैयारी में लगे है तो हमारे website – Learnwithexpert.Com पर visit करते रहें , ताकि आपको हमारे द्वारा नये Update आपको प्राप्त होते रहे ।।

Disclaimer: Learnwithexpert.com केवल Educational Purpose शिक्षा क्षेत्र के लिए बनाई गई है, तथा इस पर उपलब्ध कुछ पुस्तक Notes,PDF Material,Books का मालिक नहीं है, न ही बनाया और न ही स्कैन किया है। हम सिर्फ Internet पर पहले से उपलब्ध Link और Material प्रदान करते हैं। यदि किसी भी तरह से यह कानून का उल्लंघन करता है या कोई समस्या है तो कृपया हमें [email protected] पर Mail करें।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *